2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाकाल दर्शन करने जाएं तो जरूर ले जाएं आधार कार्ड

आम श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद कर दिया गया है। महाकाल लोक में ही मानसरोवर द्वार से मंदिर में दर्शन की व्यवस्था की गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
mahakalad.jpg

उज्जैन. श्री महाकाल लोक के साथ-साथ बाबा महाकाल दर्शन के लिए आने वाले दर्शनार्थियों को अब अपने साथ आधार कार्ड भी रखना होगा। दर्शन को लेकर मंदिर प्रशासन ने कुछ फेरबदल किया है, जिसमें श्रद्धालुओं को अपने साथ अब आधार कार्ड दिखाना होगा। हालांकि अभी इसे सख्ती से लागू नहीं किया गया है, लेकिन आने वाले दिनों में यह सभी के लिए लागू कर दिया जाएगा।

प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि बाबा महाकाल का नया लोक देखने के लिए देशभर से श्रद्धालु यहां आ रहे हैं। इनके प्रवेश का समय सुबह 6 बजे से किया गया है। बड़ा गणेश मंदिर के सामने से आम श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद कर दिया गया है। महाकाल लोक में ही मानसरोवर द्वार से मंदिर में दर्शन की व्यवस्था की गई है।

यह भी पढ़ें : इंदौर-भोपाल का सबसे सस्ता सफर, किराया सुनकर खुश हो जाएंगे आप

सामान्य दर्शनार्थी अब कॉरिडोर से ही जाएंगे

श्री महाकाल लोक में बने मानसरोवर द्वार से आम श्रद्धाुलओं को मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा है। दर्शन के बाद समीप ही निर्गम द्वार से बाहर निकलते हैं। वहीं 250 और 1500 रुपए रसीद प्रोटोकॉल वाले श्रद्धालुओं के लिए पूर्व की तरह ही गेट नंबर 4 से व्यवस्था की गई है।