8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोबाइल हैक कर परिवारजनों को भेज दिए अश्लील मैसेज, आप भी रहें अलर्ट

ऑनलाइन ठगी करने वालों का नया तरीका, अब बदनाम करने की धमकी देकर बनाते हैं लोगों को शिकार...।

2 min read
Google source verification
ujjain1.jpg

उज्जैन। शहर में ऑनलाइन ठगी करने वालों ने अब अलग तरीका अपना लिया है। वे मोबाइल हैक कर लेते हैं और आपके मोबाइल से ही आपके रिश्तेदारों और दोस्तों को अश्लील मैसेज भेज देते हैं। आप भी सतर्क रहे और ऐसे लोगों को सलाखों के पीछे पहुंचा दें।

मोबाइल हैक (hacking mobile) कर परिवार वालों को अश्लील मैसेज (Obscene messages) भेज दिए। फर्जी लोन की रिकवरी के लिए बदमाश इतने से भी नहीं माने और अब 10 साल की बालिका से बलात्कार की अफवाह फैला दी। ऑनलाइन ठगों से प्रताड़ित ताजपुर (महिदपुर) निवासी गणेश शर्मा ने शुक्रवार को एसएसपी से शिकायत की।

गणेश शर्मा पिता शिवनारायण शर्मा ने एसपी को शिकायत में कहा कि उसके पास 7 अगस्त से 911207115095, 911207113156, 911207113203 और 8811903308 नंबर से फोन आ रहे हैं।

फोन नंबर धारक ने मुझसे लोन की रिकवरी लेने की बात कही। मैंने लोन लेने से ही इनकार किया तो उसने परिवार वालों के फोन नंबर पर अश्लील मैसेज भेज दिए। अब 10 साल की बच्ची से बलात्कार का आरोपी बताकर मुझे बदनाम कर रहे हैं।

गणेश ने बताया कि वह मजदूरी करता है। किसी से भी लोन नहीं लिया, इसके बाद भी उक्त नंबर धारक धमकाकर दबाव बना रहे हैं। अगर बदमाशों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया तो वह मेरे नंबर हेक कर फंसा सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः

Karam river Dam: सीएम शिवराज बोले- यह परीक्षा की घड़ी, पीएम मोदी ने भी दो बार ली जानकारी

राखी बंधवाने घर रुका तो 30 लाख के पावडर से भरा ट्रक ले भागे चोर

छिंदवाड़ा से 30 लाख रुपए के केमिकल पावडर का ट्रक लेकर राजस्थान के लिए निकला। रास्ते में नरवर स्थित घर आया तो ड्राइवर राखी बंधवाने के बाद रात को रुक गया। इस बीच पास के ढाबे पर खड़ा ट्रक बदमाश लेकर भाग निकले। पीड़ित ड्रायवर ने शुक्रवार सुबह नरवर थाने में शिकायत दर्ज करवाई।

पुलिस ने बताया कि नरवर के गढ़ मोहल्ला निवासी जितेन्द्र पिता भगवानसिंह मोरवाल ड्राइवर है। वह छिंदवाड़ा से केमिकल पावडर के 762 बैग ट्रक में भरकर राजस्थान पहुंचाने को निकला था। गुरुवार को राखी होने से वह रास्ते में नरवर स्थित उसका घर आने पर राखी बंधवाने को रुक गया। यहां बच्चों की तबीयत खराब होने से रात को रुक गया। सुबह उठकर देखा तो ट्रक गायब था। जितेन्द्र ने बताया कि उसने घर से थोड़ी दूरी पर मेन रोड के ढाबे के पास ट्रक खड़ा किया था। मामले में पुलिस अज्ञात आरोपियों की तलाश कर रही है।