
मनोज परिहार ने कहा पत्रिका ने लताजी पर सबसे बेहतर सामग्री दी थी और उनका फोटो भी यादगार था, इसलिए मैंने पत्रिका में प्रकाशित फोटो की ही तस्वीर बनाने का निर्णय लिया
कानड़.. आगर मालवा जिले के कानड़ नगर के नवीन बस स्टैंड के किराना व्यापारी मनोज परिहार ने स्वर कोकिला लता मंगेश्कर के निधन पर उन्हें एक अलग ही अंदाज में श्रद्धांजलि दी। उन्होंने पत्रिका समाचार पत्र में प्रकाशित स्व. लता मंगेश्कर की फोटो को देख उनकी हूबहू पेंटिंग बना दी।
परिहार ने कहा कि वे लताजी के प्रशसंक हैं और तस्वीर बनाकर लताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की है। पत्रिका ने लताजी पर सबसे बेहतर सामग्री दी थी और उनका फोटो भी यादगार था, इसलिए मैंने पत्रिका में प्रकाशित फोटो की ही तस्वीर बनाने का निर्णय लिया।
13 वर्षीय बालिका ने लिखी कविता
प्रांजल ने शब्दों की माला से लताजी को अर्पित किए श्रद्धा सुमन
शाजापुरञ्चपत्रिका. स्वर कोकिला लता मंगेश्कर के निधन पर पूरे विश्व में लाखों लोगों ने उन्हें अपने-अपने स्तर से श्रद्धांजलि दी। इसी कड़ी में शहर के भावसार मोहल्ला निवासी 13 वर्षीय बालिका प्रांजल भावसार (परी) ने भी स्वर कोकिला को अपनी स्वयं की रचना के माध्यम से श्रद्धांजलि दी।
ये कविता लिखी
'उड़ चली स्वर कोकिला वो सात आसमानों के पार, जा बसी स्वर कोकिला वो जगत पिता ईश्वर के द्वार।
रोया ये जग, रोया ये देश, रोया से संसार, उड़ चली स्वर कोकिला वो सात आसमानों के पार।
किसी ने कहा दीदी तो किसी ने मां कहके पुकारा, नाम 'स्वर कोकिलाÓ से जाने जग सारा।
बिखर गए सुर वो सारे, टूट गए सारे वो ताल, उड़ चली वो स्वर कोकिला सात आसमानों के पार।
स्व. लता और बप्पी दा को याद किया
बड़ौद. भारत रत्न, स्वर कोकिला लता मंगेशकर को मां शारदे सांस्कृतिक मंच द्वारा भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेंद्र थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के पूजन और सरस्वती वंदना से किया गया. पिंटू बैरागी और कैलाश भावसार के संयोजन में डग राजस्थान के सांस्कृतिक मंच के गायक कलाकार किशोर सोनी, डॉक्टर जीतेन्द्र कनाड़े, किशोर राजगुरु, सलामत भाई, पुनीत अग्निहोत्री, संजय कलोसिया एवं स्थानीय कलाकार कविता विश्वकर्मा मनीष जैन, अंशुल कोठारी, हर्षिता श्रीवास्तव, पिंटू बैरागी, आशा वैरागी, फाल्गुनी अमृतफले, कैलाश भावसार मुकेश धुले, प्रदीप अमृत फले;, सुजल जैन, निक्की देवड़ा और शुभम जैन ने लता मंगेशकर के गाये गीतों की प्रस्तुति देकर भावपूर्ण स्वारांजलि अर्पित की। ऑर्केस्ट्रा की टीम मनोज अमृतफले, पप्पू बामनिया, पारस, और रणवीर बामनिया ने संगत की. इस अवसर पर मणिशंकर शर्मा, प्रकाश चोरडयि़ा, पंकज धींग विजय संघवी, अजीत जैन, किशनलाल लोधा,, अमृत जैन, श्याम विश्वकर्मा, पुरन सिंह राजपूत , संदीप लववंशी सहित अनेक नगरवासी और डग राजस्थान से योगेश जाजू, नरेंद्र भावसार उपस्थित थे।
बप्पी दा को भी दी श्रद्धांजलि
संगीतकार बप्पी लहरी को भी श्रद्धांजलि दी गई। संचालन कैलाश भावसार ने किया और आभार मनीष परमार ने माना।
Published on:
19 Feb 2022 12:29 am
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
