script25 अप्रैल से शुरू होगी 118 किलोमीटर की पंचकोशी यात्रा, श्रद्धालु दो दिन पहले ही निकले | Panchkoshi Yatra of 118 km will start from April 25 | Patrika News
उज्जैन

25 अप्रैल से शुरू होगी 118 किलोमीटर की पंचकोशी यात्रा, श्रद्धालु दो दिन पहले ही निकले

118 किलोमीटर की पंचकोशी यात्रा वैसे तो 25 अप्रैल से शुरू होनी है, लेकिन कुछ श्रद्धालुओं ने ये यात्रा दो दिन पहले ही शुरू कर दी.

उज्जैनApr 23, 2022 / 03:32 pm

Subodh Tripathi

25 अप्रैल से शुरू होगी 118 किलोमीटर की पंचकोशी यात्रा, श्रद्धालु दो दिन पहले ही निकले

25 अप्रैल से शुरू होगी 118 किलोमीटर की पंचकोशी यात्रा, श्रद्धालु दो दिन पहले ही निकले

उज्जैन. 118 किलोमीटर की पंचकोशी यात्रा वैसे तो 25 अप्रैल से शुरू होनी है, लेकिन कुछ श्रद्धालुओं ने ये यात्रा दो दिन पहले ही शुरू कर दी, शनिवार को यात्रियों का जत्था सिर पर सामान की पोटली लेकर यात्रा करता हुआ नजर आया, ये यात्रा 29 अप्रैल तक चलेगी।

25 से 29 अप्रैल तक चलेगी यात्रा
25 से 29 अप्रेल तक होने वाली 118 किमी की पंचकोशी यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को हर पड़ाव पर भोजन मिलेगा। इसलिए वजन लेकर यात्रा करने वालों के सिर की पोटली से भोजन का वजन कम करने के उद्देश्य से पिंगलेश्वर, करोहन, अंबोदिया, जैथल, उंडासा पड़ावों पर उज्जयनी सेवा समिति द्वारा महाप्रसादी भोजन सेवा 2019 की तर्ज पर ही आयोजित की जाएगी।

हर पड़ाव पर रहेगी भोजन की व्यवस्था
उज्जयनी सेवा समिति के संरक्षक उद्योगपति एवं समाजसेवी महावीरप्रसाद मानसिंगका, संयोजक घनश्याम पटेल, अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल, महाप्रसादी सेवा प्रमुख गोविंद खंडेलवाल, समिति कोषाध्यक्ष नोतन चेतनानी, सचिव मुरलीधर तोतला, संचालक विश्वजीतसिंह राठौड़, संचालक कैलाश अग्रवाल ने बताया समिति द्वारा 24 एवं 25 अप्रेल को पिंगलेश्वर, 25-26 को करोहन, 26 27 को अंबोदिया, 27-28 को जैथल पड़ाव, 28-29 अप्रेल को उंडासा पड़ाव तथा 30 को श्रीनागचंद्रेश्वर मंदिर पर महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा। यात्रा के दौरान मुख्य पडावों के अतिरिक्त मेघदूत, नलवा, बड़वई, बोर मुंडला, कालियादेह महल एवं सिद्धनाथ पर भी महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : मई में बढ़कर आएगी कर्मचारियों की सैलरी, 11-11 हजार रुपए मिलेगा बोनस

2 दिन पहले शुरू कर दी यात्रा
श्रद्धालुओं ने तय तारीख से दो दिन पहले ही पंचकोशी यात्रा प्रारंभ कर दी है, कुछ यात्री पैदल यात्रा करते हुए नजर आए, जबकि प्रशासन की ओर से अभी प्रबंधन ही किया जा रहा है। श्रद्धालुओं का पहला पड़ाव पिंगलेश्वर पहुंचने को है। इसमें कुछ यात्री शामिल है।

Home / Ujjain / 25 अप्रैल से शुरू होगी 118 किलोमीटर की पंचकोशी यात्रा, श्रद्धालु दो दिन पहले ही निकले

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो