6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजब प्रेम की गजब कहानी..दो परिवार उजड़े और एक परिवार बसा, जानिए पूरा मामला

पति-पत्नी और वो का एक और अजीब किस्सा, पत्नी ने छोड़ा पति और जिसका थामा हाथ उसने भी पत्नी को छोड़ा..

2 min read
Google source verification
ujain_nagda.png

,,

उज्जैन. उज्जैन जिले के नागदा शहर में पिछले माह घटित हुई पति-पत्नी और वो के हाइवोल्टेज ड्रामा की घटना को जहां लोग भूल नहीं पाए थे, वहीं अब यहां अजब प्रेम की गजब कहानी की तर्ज पर एक ओर घटना सामने आई है। जिसमें एक पत्नी ने अपने पति को छोड़कर अन्य शादीशुदा व्यक्ति का हाथ थामा है। ऐसे में उक्त महिला का हाथ थामने वाले पति ने उसकी पत्नी को छोड़ दिया है। उक्त मामला थाने पर भी पहुंचा था लेकिन रजामंदी के पुलिस किसी प्रकार कोई हस्तक्षेप नहीं कर सकी।

ये भी पढ़ें- घर से भागी नई नवेली दुल्हन पहुंची थाने- बोली- 'मैं न ससुराल जाऊंगी और न मायके, मैं तो...'

अजब प्रेम की गजब कहानी...
टीआई श्यामचंद्र शर्मा ने बताया श्रीराम कॉलोनी में रहने वाली महिला राधा की शादी दिसंबर 2020 में गरोठ निवासी देवेंद्र से हुई थी। शादी के कुछ दिनों तक दोनों पति-पत्नी के बीच सबकुछ ठीकठाक चला। लेकिन अप्रैल महीने में राधा अपने मायके आ गई थी। कुछ दिन बाद ही अप्रैल माह की 5 तारीख को राधा अपने प्रेमी शिवपुरा फाटक निवासी जितेंद्रसिंह चौहान के साथ चली गई थी। ऐसे में जितेंद्र ने राधा का दामन थामते हुए पहली पत्नी रीना को छोड़ दिया और अपनी नई जिंदगी बसाने के लिए शहर से बाहर चले गए थे। करीब एक माह के बाद राधा और जितेंद्र शहर पहुंचे तो दोनों परिवारों में विवाद शुरू हुआ तो मामला थाने तक पहुंच गया। पति-पत्नी ओर वो तीनों को काफी समझाया गया, लेकिन राधा एवं जितेंद्र अड़े रहे। इस कारण मामले का पटाक्षेप नहीं हो सका। हालांकि राधा के पिता ने बेटी के घर से चले जाने की शिकायत दर्ज करवाई थी। मामला रजामंदी का होने के कारण अपराध पंजीबद्ध नहीं किया जा सका है।

ये भी पढ़ें- बार बाला के साथ आरक्षक और इनामी बदमाश के ठुमके, वीडियो वायरल

बीते दिनों पति-पत्नी का हंगामा बना था मीडिया की सुर्खियां
बता दें अप्रैल के ही महीने में पति-पत्नी और वो का एक हाईवोल्टेज ड्रामा भी नागदा में हुआ था। हालांकि वो मामला अलग था लेकिन मीडिया की खूब सुर्खियां बना था। तब यहां एक महिला ने अपने पति व उसकी प्रेमिका को एक घर के कमरे में रंगरेलियां मनाते हुए रंगेहाथों पकड़ा था और पुलिस को बुलाकर पुलिस के सामने ही पति व उसकी प्रेमिका की जमकर पिटाई की थी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है।

देखें वीडियो- पति-पत्नी और वो का हाईवोल्टेज ड्रामा