16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागदा से सफर करने वालो को यहां से मिलेगी बस

नवीन बस स्टैंड पर आज से शुरू होगा बसों का संचालन

2 min read
Google source verification
patrika

travel,bus,nagda news,New Bus Stand,

नागदा. नगरपालिका द्वारा निर्मित राजा जन्मेजय बस स्टैंड के लोकार्पण के बाद अब पुराने बस स्टैंड से बसों को स्थानांतरित करने की सुगबुगाहट शुरु हो गई है। सोमवार को बस स्टैंड पर सूचना पटल लगाकर अब नवीन बस स्टैंड से बसों का संचालन करने के निर्देश दिए गए। नगरपालिका द्वारा निर्मित राजा जन्मेजय बस स्टैंड से बसों का परिवाहन चालु होने के लिए सोमवार को पुराने बस स्टैंड पर फ्लेक्स के माध्मय से बस ऑपरेटरों एवं मालिकों को सूचित किया गया है कि मंगलवार से बसों का संचालन नवीन बस स्टैंड से होगा। शहर के बसें पूर्णत: प्रतिबंधित हो जाएगी, जिसको लेकर ऑपरेटरों में खलबली मच गई। बस संचालकों का कहना है कि इंदौर और देवास में इसी तरह का परीक्षण किया गया जिसमें स्टैंड तो बाहर चला गया, लेकिन यात्रियों पर आर्थिक बोझ बढ़ गया। रेलवे स्टेशन से जहां नवीन बस स्टैंड की दूरी बढ़ेगी वहीं ऑटो चालकों व निजी टैक्सी संचालकों को रोजगार के सुअवसर भी उपलब्ध होंगे। सीएमओ बीके खोब्रागढ़े के अनुसार पुराने बस स्टैंड को नगरपालिका द्वारा चौपाटी के रुप में विकसित किया जाएगा, वर्तमान में रात्रि के समय चाट, आइस्क्रीम, शिंकजी सहित अन्य ठेले लगने से नागरिक परिवार सहित वहां पहुंचते है। इस सुविधा को ओर भी बेहतर बनाने की दिशा में नगरपालिका सार्थक कदम उठाएगी।

ट्राइसिकल भेंट की
नागदा. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार की एडीपी व व्योश्रेष्ट योजनांतर्गत नपा के सहयोग से नपा कार्यालय में सोमवार को नपाध्य्क्ष अशोक मालवीय ने दिव्यांग बबलू जायसवाल को इलेक्ट्रॉनिक मोट्ररेट ट्राइसिकल एवं लच्छि बाई को श्रवण यंत्र वितरण किए। इस दौरान रामसिंह शेखावत, दीनदयाल चुकरी आदि मौजूद थे।

सिद्धवट पर शुरू किए फव्वारे
उज्जैन. शिप्रा जल को प्रमुख घाटों पर साफ रखने के जतन में पीएचई ने मंगलनाथ व सिद्धवट पर सोमवार को फव्वारे लगवाए। सिंहस्थ में खरीदे गए इन फव्वारों को सुधरवाकर विभाग ने इन्हें इन दो प्रमुख घाटों पर लगाया, ताकि पानी साफ रहे और इसमें ऑक्सीजन की मात्रा बनी रहे। मालूम हो कि संभागायुक्त एमबी ओझा लगातार शिप्रा को साफ रखने के निर्देश दे रहे हैं।