22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खान-पीने के शौकिनों के लिए अच्छी खबर, अब आप भी ले सकेंगे 56 दुकान लजीज व्यंजनों का लुत्फ

इंदौर की तरह उज्जैन में भी लोग लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठा सकेंगे

2 min read
Google source verification
capture.jpg

delicious dishes

उज्जैन। खान-पीने के शौकिनों के लिए इंदौर में जिस तरह 56 दुकानों का क्रेज है, उसी तरह अब शहर में भी 56 दुकान के कॉन्सेप्ट पर कमर्शियल कॉम्पलेक्स बनाने की तैयारी है। तीन मंजिला यह कॉम्पलेक्स इस तरह डिजाइन होगा कि इसके तल मंजिल पर चारों ओर खान-पान की दुकानें, बीच में खुले स्थान पर लोग बैठकर व्यंजनों का लुत्फ ले संकेगे। वहीं कॉम्पलेक्स के पहली मंजिल पर शो-रूम होंगे तो तीसरी मंजिल पर ऑफिस चेंबर रहेंगे। यानी यहां एक साथ भोजन, खरीदारी और निजी व्यवसाय से जुड़े कार्यालय होंगे।

लोग खान-पान का आनंद लेंगे

56 दुकानों का कॉन्सेप्ट प्लान प्राधिकरण की 9 हेक्टेयर में विकसित हो रहे क्षिप्रा विहार वाणिज्यिक केंद्र में बनाया है। 25 करोड़ रुपए की लागत से बनाए जा रहे वाणिज्यिक केंद्र में 20,000 वर्गफीट भूमि पर फूड जोन विकसित होगा। दरअसल, इसे इंदौर के 56 दुकान क्षेत्र की तरह डेवलप किया जाएगा। यहां दुकानें चारों ओर से घेरे में रहेंगी और बीच में खाली जगह रहेगी। इसी खाली जगह पर लोग खान-पान का आनंद लेंगे।

प्राधिकरण की योजना यह है कि इस फूड जोन के कॉम्पलेक्स का रूप दिया जाए। इसमें नीचे फूड जोन तो ऊपर विभिन्न कंपनियों के शो-रूम रहे, ताकि यहां आने वाले लोग नाश्ता-भोजन के साथ खरीदारी भी कर सकें। इसके अलावा तीसरी मंजिला निजी ऑफिस चेंबर भी बनाने की योजना है वहीं यहां हर दुकान के सामने खुली जगह होने तथा पार्किंग के लिए भी एक बड़ी जगह रिक्त रहेगी ताकि लोगों को पार्किंग की परेशानी न हो।


भव्य प्रवेश द्वार पर ग्लोब करेगा आकर्षित

क्षिप्रा विहार वाणिज्य केंद्र को भव्य रूप देने की तैयारी है । यहां पर आंतरिक सडकें भी 50 से 60 फीट चौड़ी रखी गई है। जिसके चलते यहां एक भव्य प्रवेश द्वार भी बनाया जा रहा है। वहीं सेंटर में एक ग्लोब भी बनाया जाएगा। जो आकर्षण का केंद्र रहेगा। वाणिज्य केंद्र का काम मार्च 2023 से पहले पूरा करने का लक्ष्य रखा गया।

इसलिए फूड जोन की आवश्यकता

प्राधिकरण की क्षिप्रा विहार वाणिज्यिक केंद्र एक तरह से महाकाल वाणिज्य केंद्र का रूप है। यहां घरों के साथ मुख्य मार्गों पर दुकानें रहेंगी। चूंकि क्षिप्रा और त्रिवेणी विहार आवासीय योजना में करीब 4 से 5 हजार घर है। इस क्षेत्र में व्यावसायिक गतिविधि कुछ नहीं है। लिहाजा यह वाणिज्य केंद्र के साथ क्षेत्र के रहवासियों को यहीं पर फूड जोन, शो-रूम की सुविधा मिल सकेगी।

ये है खासियत

-वाणिज्य केंद्र में 8 बडे वाणिज्यिक ब्लॉक बनाए गए हैं, जिनमें मुख्य मार्गों पर 5000 से 25000 वर्ग फीट के बडे बडे भूखण्ड रहेंगे।

-40,000 वर्गफीट के चार बडे पार्क, सभी में बाउण्ड्रीवाल रहेगी।

-वाणिज्य केंद्र में 300 एम.एम. डेप्थ आर.सी.सी. सडक़ बनाई है इस पर भारी वाहन भी चल सकेंगे।

-वाणिज्यिक परिसर की आंतरिक सडकें भी 50 से 60 फीट चौड़ी बनाई गई हैं।

क्षिप्रा विहार वाणिज्य केंद्र में इंदौर की तरह 56 दुकानें बनाने की योजना है। यहां एक कमर्शियल कॉम्पलेक्स में शो-रूम व ऑफिस चेंबर भी प्रस्तावित है। ग्लोब भी स्थापित किया जा रहा है। - आरसी वर्मा, अधीक्षण यंत्री, यूडीए