22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होटल और रेस्टोरेंट खोलने के लिए मिलेंगे ‘प्लॉट’, बनेंगी 56 नई दुकानें

MP News: बड़े भूखंड पर पांच सितारा, तीन सितारा लग्जरी होटल बनाई जा सकेगी।

2 min read
Google source verification
ujjain vikas pradhikaran

ujjain vikas pradhikaran: social media

MP News: इंदौर और उज्जैन रोड के बीच विकसित शिप्रा विहार वाणिज्यिक परिसर में कमर्शियल प्लॉट विक्रय के लिए जल्द टेंडर जारी होंगे। इसके बाद निवेशक यहां होटल, रेस्टोरेंट, मैरिज गार्डन आदि बना सकेंगे। आसपास रिहायशी क्षेत्र के साथ ही कुछ किलोमीटर की दूरी पर श्री महाकालेश्वर मंदिर होने से इसे बड़ा लाभ मिलने की उम्मीद है।

बनाई जा सकेगी 3 सितारा लग्जरी होटल

उज्जैन विकास प्राधिकरण ने करीब 20 एकड़ भूमि पर शिप्रा वाणिज्यिक परिसर विकसित किया है। इसमें 5 हजार से 30 हजार वर्ग फीट आकार के 24 बड़े प्लॉट है। इसके अलावा 800 से 1200 वर्ग फीट आकार के भी प्लॉट हैं। बड़े भूखंड पर पांच सितारा, तीन सितारा लग्जरी होटल बनाई जा सकेगी।

इसके अलावा बड़े रेस्टोरेंट, मैरिज गार्डन व अन्य व्यावसायिक गतिविधियों के लिए उपयोग किया जा सकेगा। साथ ही छोटे भूखंड पर 56 दुकान का निर्माण किया जा सकेग। योजना पूरी होने के बाद अब यूडीए इसके लोकार्पण की तैयारी कर रहा है। यूडीए कार्यपालन यंत्री केसी पाटीदार ने बताया, लोकार्पण के बाद प्लाट विक्रय के लिए टेंडर जारी कर दिए जाएंगे।

अंदर 30 तो बाहर 45 मीटर चौड़ी सड़कें

परिसर की बड़ी विशेषता यहां की चौड़ी पक्की सडक़ों का जाल है। परिसर में व्यावसायिक प्लॉट के आसपास 30,24 व 14 मीटर चौड़ी पक्की सडक़ें बनाई गई हैं। इसके अलावा परिसर के बाहर पहुंच मार्ग 45 मीटर तक चौड़े हैं। परिसर का बड़ा क्षेत्रफल हरियाली और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए तैयार किया गया है।

मुख्यमंत्री कर सकते हैं लोकार्पण

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा इसी महीने शिप्रा विहार वाणिज्यिक परिसर का लोकार्पण किया जा सकता है। इसके अलावा, नानाखेड़ा पर बने कमर्शियल सह रेसिडेंशियल बहुमंजिला कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण भी प्रस्तावित है। साथ ही यूडीए की विक्रम नगर में नई आवासीय योजना का भूमिपूजन भी होगा। इन सभी कार्यों की लागत करीब 300 करोड़ रुपए बताई जा रही है।