28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

7 बाइकें चुराने वाले ने कहा…मैं हूं शो रूम का मालिक…

बिरलाग्राम पुलिस ने एक बाइक चोर को गिरफ्तार कर उससे चारी की ७ बाइक बरामद की है।

2 min read
Google source verification
patrika

crime,arrested,police,accused,ujjain news,Bike thief,Vehicle Theft,

नागदा. बिरलाग्राम पुलिस ने एक बाइक चोर को गिरफ्तार कर उससे चारी की ७ बाइक बरामद की है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चार अन्य लोगों को हिरासत में लिया है। आरोपी ने उक्त चारों को चारी की बाइक बेची थी। आरोपी का नाम सुरेश पिता नंदराम धोबी उम्र ३० वर्ष निवासी झारड़ा है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी कई थानों में वाहन चोरी के मामले दर्ज है। पुलिस आरोपी को बुधवार को न्यायालय में पेश कर दो दिनों का मांगा था। जिसे कोर्ट ने मंजूर कर दिया है।

बिरलाग्राम थाना प्रभारी केके चौबे के अनुसार २ मार्च की रात होली पर्व के मद्देनजर पुलिस द्वारा अलग-अलग स्थानों पर चैक पोस्ट बनाकर संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई थी। इस दौरान सुरेश पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पूछताछ में आरोपी ने आधा दर्जन से अधिक बाइक चोरी की वारदात को कबूला है।

खुद को बताया शोरूम का मालिक

आरोपी चोरी की बाइक को बेचने के लिए खुद को शोरूम का मालिक बताकर ग्राहक को फंसाता था। आरोपी ने इसी प्रकार से कई लोगों को अपना ग्राहक बनाकर चोरी की बाइक बेच दी। बिरलाग्राम पुलिस ने ऐसे ही चार लोगों को हिरासत में लिया है। जिन्होंने आरोपी से बाइक खरीदी है। पुलिस ने उक्त लोगों को भी आरोपी बनाया है जिनके नाम रमेश पिता गणपत गायरी निवासी ग्राम सुहागपुर थाना राघवी, रणजित सिंह पिता बहादुरसिंह निवासी सदर, जितेंद्र पिता हाकमसिंह बंजारा निवासी कुवाडिया थाना महिदपुर व जितेंद्र पिता राजेश सेन निवासी बेडान्वया थाना खाचरौद है।

पहले भी पकड़ा था
आरोपी सुरेश एक शातिर वाहन चोर है, इसके खिलाफ चिमनगंज उज्जैन, आगर डीडी नगर, रतलाम, नीमच आदि शहरों के थानों में वाहन चोरी के दर्जनों मामले दर्ज है। कई बार आरोपी पकड़ा भी जा चुका है। और पूर्व में करीब १४ चोरी की मोटर साइकल भी पुलिस जब्त कर चुकी है। आरोपी को पकडऩे में थाना प्रभारी केके चौबे, आरक्षक बबलू डागा, दशरथ, आशीष पटेल व गोपाल चावला की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

लावारिस हालत में मिला दो माह का भ्रूण
नागदा पत्रिका. स्थानीय कृष्णा जिनिंग फैक्टी में बुधवार शाम को उस समय हड़कंप मच गया। जब यहां स्थित कचरे के ढेर में दो माह का भ्रूण पड़ा हुआ देखा गया। मामले की तत्काल सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने भू्रण को बरामद कर पोस्टमार्टम करवाया है। साथ ही अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है। मिली जानकारी अनुसार शाम ५ बजे सब्जी मंडी स्थित कृष्णा जीनिंग फैक्टी परिसर में कचरे के ढेर से दो माह का भ्रूण पाया गया। भ्रूण क्षतिग्रस्त हालात में मिला। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भ्रूण को श्वान नोंच रहे थे। इसी दौरान परिसर से गुजर एक व्यक्ति की नजर भ्रूण पर पड़ी। सूचना पर मौके पर पहुंची मंडी पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लिया है। मर्ग कायम कर पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।