2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM Mohan Yadav को D. Litt की मानद उपाधि, गुड़ी पड़वा पर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु करेंगी सम्मानित

CM Mohan Yadav: 30 मार्च को है गुड़ी पड़वा, चैत्र नवरात्र और हिंदू नववर्ष की शुरुआत, विक्रम यूनिवर्सिटी में होगा दीक्षांत समारोह, कार्यक्रम में शिरकत करेंगी राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु, सीएम मोहन यादव को मानद उपाधि से करेंगी सम्मानित....

2 min read
Google source verification
President Draupadi Murmu's big program in Barwani on June 19

President draupadi Murmu- image- patrika.com

CM Mohan Yadav: विक्रम विश्वविद्यालय (Vikaram Univercity) इस बार 30 मार्च को गुड़ीपड़वा पर दीक्षांत समारोह (convocation ceremony) करने जा रहा है। ये समारोह कई मायनों में खास रहेगा। दरअसल इस समारोह में देश की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु भी शिरकत करेंगी।

कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति (President Draupadi Murmu) एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) को डी.लिट (D. Litt.) की मानक उपाधि देकर सम्मानित भी करेंगी। राष्ट्रपति मुर्मु के स्वागत के लिए विक्रम विश्व विद्यालय में तैयारी शुरू कर दी गई हैं।

19 सितंबर को राष्ट्रपति ने किए थे महाकाल के दर्शन

बता दें कि इससे पहले 19 सितंबर 2024 को भी राष्ट्रपति उज्जैन पहुंची थीं। यहां वे महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए आई थीं। तब उन्होंने उज्जैन-इंदौर सिक्स लेन सड़क परियोजना का शिलान्यास भी किया था।

क्या है D. Litt


बता दें कि D. Litt का फुल फॉर्म है- डॉक्टर ऑफ लेटर्स (Doctor Of Letters), ये एक शैक्षणिक उपाधि है। यह एक उच्च डॉक्टरेट है, जिसे विश्वविद्यालय की ओर से किसी व्यक्ति को एक विशेष क्षेत्र में असाधारण योगदान के लिए दिया जाता है।

किस क्षेत्र में काम करने वाले को दी जाती है D. Litt की उपाधि

1.- D. Litt की मानद उपाधइ किसी भी विषय में असाधारण शोध और योगदान के लिए दी जाती है

2.- व्यवसाय, मानविकी, सामाजिक विज्ञान, डिजाइन, रचनात्मक कला और अन्य संबंधित क्षेत्रों में ये उपाधि दी जाती है

3.- साहित्य, शिक्षा, विज्ञान या सामाजिक कार्य में योगदान के लिए डी. लिट की मानद उपाधि दे जाती है

4.- किसी व्यक्ति के शोध कार्य की विशेषता या तथ्यों की खोज या तथ्यों या सिद्धांतों की व्याख्या के प्रति नए दृष्टिकोण या एक नया सिद्धांत/परिकल्पना तैयार करने के लिए भी ये उपाधि दी जाती है

5.- किसी व्यक्ति के काम का व्यापक और स्थायी प्रभाव रहा हो, तो भी डी.लिट की ये उपाधि दी जाती है

6.- किसी व्यक्ति की मूल सोच, आलोचनात्मक जांच और ठोस निर्णय के लिए उसकी क्षमता को दर्शाना हो तो उसे भी डी.लिट की उपाधि देकर सम्मानित किया जाता है।

ये भी पढ़ें: महाकाल दर्शन करने जा रहे थे मुंबई के 6 डॉक्टर, सड़क हादसे का शिकार, दो की दर्दनाक मौत

ये भी पढ़ें: सौरभ शर्मा की जांच के बीच लोकायुक्त, डीजी को हटाया, मंत्रालय से मुख्यालय तक तबादले, देखें Transfer List