
उज्जैन-आगर-झालावाड़ नई रेल लाइन का सपना साकार होने जा रहा है। रेल मंत्रालय ने इसे मंजूरी देते हुए DPR बनाने के लिए 4.75 करोड़ रुपए की मंजूरी दे दी है। मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी है। जिसमें बताया गया है कि उज्जैन, आगर, झालावाड़ रेल लाइन निर्माण के लिए डीपीआर हेतु फाइनल और लोकेशन (एफएलएस) सर्वे को स्वीकृत कर दिया गया है।
उज्जैन-झालावाड़ रेल मार्ग का सपना 48 साल बाद अब पूरा हो सकेगा। भारतीय रेल मंत्रालय ने उज्जैन को झालावाड़ तक रेल मार्ग से जोड़ने की डीपीआर बनाने के लिए 4 करोड़ 75 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं और फाइनल लोकेशन सर्वे (एफएलएस) को हरी झंडी दे दी है। बता दें कि सीएम मोहन यादव ने इसके लिए रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से चर्चा की थी।
यह भी पढ़ें- VIDEO : नागिन की हुई मौत तो नाग ने जाम कर दी सड़क
रेल मंत्रालय ने प्रदेश सरकार को पत्र भेजकर इससे अवगत कराया। मध्यप्रदेश और राजस्थान को जोड़ने में यह रेल लाइन महत्वपूर्ण मानी जा रही है। केंद्रीय रेल मंत्री वैष्णव ने सीएम डॉ. यादव को इस आशय का पत्र भेज दिया है। केंद्र की मंजूरी के बाद रेलवे इसका सर्वे पूरा कर डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) बनाएगा। इस रिपोर्ट के बाद पटरी बिछाने का खर्च और कुल लंबाई साफ होगी।
देखें वीडिया- नागिन की मौत हुई नाग ने विरोध में जाम कर दी रोड
Published on:
03 Mar 2024 08:30 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
