
post office
नागदा पत्रिका. शहर के दोनों डाकघरों में सफाई व वाटरमैन की नियुक्ति को लेकर बखेड़ा खड़ा हो गया है। मामले की शिकायत देवीदास पिता धु्रवदास बैरागी पूर्व ग्रामीण डाकसेवक ने मास्टर डाकघर परिमंडल भोपाल व प्रधानमंत्री कार्यालय को की है, जिसमें उल्लेख है कि दोनों डाकघरों में वाटर मैन व सफाईकर्मी की नियुक्ति बिना मुख्यालय के अनुमति कर दी गई है। वहीं प्रवर अधीक्षक बीएस तोमर का कहना है कि मामले में नियुक्ति करने की सूचना प्राप्त हुई है, जिसे जांच के लिए भेजा गया है। मामले की अधिक जानकारी मुख्यालय से प्राप्त जांच निर्देश के बाद ही दी जा सकेगी।
नियुक्ति नियम विरुद्ध की गई
दरअसल बिरलाग्राम व मंडी डाकघर में वाटर मैन व सफाईकर्मी की नियुक्ति नियम विरुद्ध की गई है साथ ही कर्मचारियों को वेतन कलेक्टर रेट पर दिया जा रहा है। परेशानी यह है कि कर्मचारी समय पर ड्यूटी नहीं आते ना ही कार्यालय का कोई कार्य करते हैं। वहीं अफसरों द्वारा कर्मचारियों की छुट्टी को बीमारी का नाम देकर उनके नाम का एस्टीमेट बनाकर राशि का भुगतान करवाया जा रहा है।
रिश्तेदारों को दी नौकरी
शिकायतकर्ता के अनुसार दोनों उपडाक घरों में अफसरों द्वारा उनके रिश्तेदारों को नौकरी दी गई है। मामले की जांच मुख्यालय स्तर पर की जा रही है। प्रवर अधीक्षक का तर्क है कि यदि कोई नियम के विरुद्ध कार्य करेगा तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इतना ही नहीं शिकायतकर्ता का तर्क है, ऐसे कार्यों के लिए रिटायर्ड कर्मचारियों को पदस्थ किया जाना चाहिए। जो डाकघर के नियमों में शामिल हैं।
स्वच्छ भारत अभियान में सहयोग
प्रवर अधीक्षक तोमर का कहना है कि ऐसी नियुक्तियां अधिक प्रभावशाली नहीं होती। वर्तमान में कुछ समयावधि के लिए कर्मचारियों को नियुक्ति दी जाती है। जिसके अंतर्गत वाटर मैन व सफाईकर्मी शामिल है। वर्तमान में भुगतान की प्रणाली कलेक्टर रेट पर किया जाना शासकीय प्रक्रिया है।शिकायतकर्ता के प्रकरण का निराकरण जल्द किए जाने का प्रयास किया जाएगा। शिकायतकर्ता को संतोषजनक जवाब प्रस्तुत होगा।
मामले में नियुक्ति करने की सूचना प्राप्त हुई है। जिसे जांच के लिए भेजा गया है। मामले की अधिक जानकारी मुख्यालय से प्राप्त जांच निर्देश के बाद ही दी जा सकेगी। यदि कोई नियम के विरूद्ध कार्य करेगा तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वाटरमैन व सफाईकर्मी की नियुक्तियां अधिक प्रभावशाली नहीं होती। कुछ समयावधि के लिए कर्मचारियों को नियुक्ति दी जाती है। वर्तमान में भुगतान की प्रणाली कलेक्टर रेट पर किया जाना शासकीय प्रक्रिया है।
- बीएस तोमर, प्रवर अधीक्षक, डाकघर उज्जैन
Published on:
05 Mar 2018 01:10 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
