28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी के इस जिले में चौड़ी होंगी सड़कें, 325 मकानों और 11 धर्मस्थल को मिलेगा नोटिस !

MP News: शहर के दो महत्वपूर्ण मार्गों का चौड़ीकरण अब अंतिम मोड़ पर है। नगर निगम ने निर्माण से पहले कानूनी प्रक्रिया को मजबूत बनाने के लिए पूरी तैयारी कर ली है।

2 min read
Google source verification
MP minister Vijay Shah claims to build roads in every village

MP roads

MP News: एमपी के उज्जैन शहर की दो प्रमुख सड़कों के चौड़ीकरण की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है। कोयला फाटक से छत्री चौक और वीडी क्लॉथ मार्केट से छोटी पुलिया तक बनने वाली चौड़ी सड़कों के लिए नगर निगम ने पुख्ता तैयारी शुरू कर दी है। जद में आने वाले मकानों और धर्मस्थलों को अंतिम नोटिस देने से पहले निगम उनके नामों को संपत्तिकर के रिकॉर्ड से मिलान कर रहा है ताकि कानूनी पेचीदगियों से बचा जा सके। दो-तीन दिन में यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद चौड़ीकरण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

कर ली है पूरी तैयारी

शहर के दो महत्वपूर्ण मार्गों का चौड़ीकरण अब अंतिम मोड़ पर है। नगर निगम ने निर्माण से पहले कानूनी प्रक्रिया को मजबूत बनाने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। जिन भवनों को तोड़ा जाना है, उनके मालिकों को अंतिम नोटिस देने से पहले निगम उनके नाम को संपत्तिकर के रजिस्टर्ड रिकॉर्ड से मिलान कर रहा है।

यह काम एक-दो दिन में पूरा हो जाएगा। कोयला फाटक से छत्री चौक तक के रूट में 325 मकान और 11 धर्मस्थल, जबकि वीडी क्लॉथ मार्केट से छोटी पुलिया तक के रूट में 319 भवन और 11 धर्मस्थल चौड़ीकरण की सीमा में आ रहे हैं। निगम पहले ही इन सभी पर निशान लगा चुका है और रहवासियों को भी इसकी जानकारी दी जा चुकी है।

ये भी पढ़ें: 'कश्मीर घाटी' से मोह भंग, 40% तक बढ़ी इन 2 जगहों की बुकिंग

यात्रा के बाद होगी शुरुआत

निगम अधिकारी मानते हैं, नोटिस के बाद भवन मालिक न्यायालय की शरण ले सकते हैं, इसलिए हर नोटिस को कानूनी रूप से पुता किया जा रहा है। अधीक्षण यंत्री संतोष गुप्ता के अनुसार, पंचक्रोशी यात्रा के समाप्त होते ही सड़कों के चौड़ीकरण की शुरुआत कर दी जाएगी।

13 फरवरी को खुले टेंडर, पर धीमी रफ्तार

शहर में पांच सड़कों के चौड़ीकरण के लिए टेंडर 13 फरवरी को खुले थे, उनमें से दो टेंडर को अनुमति मिलने के बावजूद काम शुरू नहीं हो पाया है। टेंडर प्रक्रिया में ढाई महीने से ज्यादा का समय लग चुका है, जबकि निगम की कार्रवाई अब भी धीमी है।