19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘महाकाल लोक’ के बाद एक और बड़ी सौगात, रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक बनेगा रोप-वे

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर दी जानकारी...209 करोड़ रूपए की लागत से बनेगा रोप-वे

2 min read
Google source verification
ujjain.jpg

उज्जैन. बाबा महाकाल के भक्तों को महाकाल लोक के बाद एक और बड़ी सौगात मिलने वाली है। केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने खुद इस बात की जानकारी ट्वीट कर दी है। गडकरी ने ट्वीट कर बताया है कि उज्जैन रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक 2 किमी. लंबा रोप-वे बनाया जाएगा। इस रोप-वे के बनने के बाद रेलवे स्टेशन से महज 5 मिनट में बाबा महाकाल के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालु महाकाल मंदिर पहुंच पाएंगे। रोप-वे के निर्माण में 209 करोड़ रुपए की लागत आएगी जिसे केन्द्र सरकार की ओर से मंजूरी दे दी गई है और बताया गया है कि जुलाई 2023 से इस रोप-वे के निर्माण का काम शुरु होगा।

महाकाल के भक्तों को मिलेगी रोप-वे की सौगात
बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को बड़ा तोहफा मिलने वाला है। उज्जैन रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक 2 किमी लंबाई पर रोप-वे बनाया जाएगा। इससे उज्जैन रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक की दूरी 5 मिनट में तय होगी। रोप-वे के टेंडर को 209 करोड़ रुपए की लागत से मंजूरी दी गई है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ट्वीट कर जानकारी दी। मंत्री नितिन गडकरी ने एक के बाद एक दो ट्वीट किए पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा- मध्य प्रदेश में उज्जैन रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक 2 किमी लंबाई के रोप-वे के टेंडर को 209 करोड़ रुपए की लागत से मंजूरी दी गई है। इससे उज्जैन रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक की दूरी 5 मिनट में तय होगी। दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा- जुलाई 2023 से इसका निर्माण कार्य शुरु होगा। रोप-वे स्टेशन में लोगों के लिए फूड जोन, प्रतीक्षालय, शौचालय के साथ साथ बस एवं कार पार्किंग की सुविधा मिलेगी।

यह भी पढ़ें- भाजपा में मचा घमासान, बीजेपी जनपद उपाध्यक्ष ने जिलाध्यक्ष के पोस्टर पर की टॉयलेट, CCTV

बता दें कि सावन के महीने में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान परिवार के साथ उज्जैन में बाबा महाकाल की सवारी में शामिल होने के लिए पहुंचे थे तब उन्होंने देर रात को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए इस बारे में बताते हुए कहा था कि उज्जैन रेलवे स्टेशन से लेकर महाकाल मंदिर तक रोप-वे के निर्माण के लिए केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मांग की है। जिसे अब केन्द्र सरकार की ओर से मंजूर कर लिया गया है, महाकाल लोक के बाद बीते कुछ दिनों में महाकाल के भक्तों को सरकार की ये दूसरी बड़ी सौगात है।

यह भी पढ़ें- पत्नी ने रखा था करवाचौथ का व्रत, पति ने फोन कर बताया- मुझ पर हमला हुआ है, कुछ देर बाद आई मौत की खबर