1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उज्जैन

बडऩगर ब्लॉक की प्रथम लाडली लक्ष्मी पंचायत बना रुनीजा

लाडली लक्ष्मी उत्सव का तहसीलस्तरीय आयोजन रुनीजा में हुआ

Google source verification

रुनीजा. लाडली लक्ष्मी उत्सव का ब्लॉक स्तरीय मुख्य आयोजन महिला बाल विकास विभाग परियोजना बडऩगर के परियोजना अधिकारी एके परिहार के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत रुनीजा के सभागृह में हुआ।
सभागृह को आर्टिफिशियल फूलों से सजाया एवं विभिन्न प्रतियोगिताएं जिनमें रंगोली प्रतियोगिता, सजावट प्रतियोगिता हुई। मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास समिति जनपद पंचायत बडऩगर के सभापति सुनील यादव, शौर्य दल सदस्य एवं समाजसेवी अनुराधा माहेश्वरी, वैद्य देवेंद्र शर्मा, पूर्व सरपंच राजेश मिश्रा एवं कार्यक्रम की अध्यक्ष सरपंच ज्योति मईड़ा ने छोटी-छोटी कन्याओं का पूजन कर उन्हें चुनरी भेंट की। अतिथियों का आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अलका पुरोहित, सुधा सोलंकी, तृप्ति सोलंकी, पंचायत सचिव राजेन्द्र भाबोर ने स्वागत किया। लाडली बहना में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता , पंचायत सचिव और टीम के शानदार कार्य करने पर महिला बाल विकास के समिति अध्यक्ष सुनील यादव ने सचिव भाबोर का स्वागत किया तथा रुनीजा की कराटे खिलाड़ी कुशाग्री सोलंकी का भी अभिनंदन किया।
परियोजना अधिकारी परिहार ने बताया, बडऩगर तहसील का तहसील स्तरीय कार्यक्रम रुनीजा में करने का प्रमुख कारण यह है कि इस पंचायत को तहसील की प्रथम लाडली पंचायत अधिकारियों की सहमति से आज घोषित किया जा रहा है। लाडली लक्ष्मी क्लब का गठन भी होगा, जिसमें शौर्य दल सदस्य और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से लाडली बेटियां ही इस क्लब का संचालन करेगी। लाडली लक्ष्मी पंचायत घोषित करने का मुख्य कारण यह है कि यहां जबसे लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रारंभ हुई है यहां की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और महिला बाल विकास की टीम ने कार्यक्रम कर लाडली लक्ष्मी बेटियों का चयन किया। योजना में वर्तमान में एक भी बेटी ने विद्यालय का त्याग नहीं किया है। किसी भी प्रकार का बाल विवाह का आयोजन अभी तक यहां नहीं हुआ है। सुनील यादव, राजेश मिश्रा एवं ज्योति मईड़ा ने भी संबोधित किया। आभार रुनीजा सेक्टर की पर्यवेक्षक हितेश परिहार ने माना। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लाडली लक्ष्मी बेटियों के अलावा पंचायत के पंच दिनेश चावड़ा, भाजपा नेता व सरपंच प्रतिनिधि राजेंद्र मईड़ा, अमनसिह पंवार, राधेश्याम नागर सहित महिलाएं और पुरुष एव बड़ी संख्या में लाडली लक्ष्मी बालिकाएं उपस्थित थी। संचालन लाडली लक्ष्मी छाया दिनेश चावड़ा ने किया। जानकारी लाडली लक्ष्मी बेटी शानू गोपाल चावड़ा ने दी। कार्यक्रम के समापन के पूर्व प्रदेश के मुख्यमंत्री के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण समस्त लाडली बेटियों को सुनाया।