
ट्रोलर्स से बोली सारा- महाकाल दर्शन मेरा निजी मामला, जो चाहे कहें, मैं मंदिर जाना नहीं छोड़ूंगी
उज्जैन. अभिनेता सैफ अली खान-अमृता सिंह की बेटी और फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान बुधवार को महाकाल मंदिर पहुंची। सुबह 4 से 6 बजे तक नंदी हॉल से भस्मआरती की। मंदिर परंपरा का पालन करते हुए उन्होंने भस्म आरती के दौरान गुलाबी रंग की साड़ी पहनी। भस्म आरती के दौरान उन्होंने मंदिर के नंदी हॉल में बैठकर पूजा-अर्चना की। सारा ने गर्भगृह के अंदर जलाभिषेक किया। इसके बाद उन्होंने कोटितीर्थ के पास बैठकर आधे घंटे तक ध्यान लगाया। सारा के महाकाल दर्शन के बाद सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया।
महाकाल मंदिर में पवित्र यात्रा को लेकर ट्रोल होने के बाद सारा अली खान ने चुप्पी तोड़ी और ना कहने वालों को करारा जवाब दिया। फिल्म Òजरा हटके जरा बचकेÓ की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा, मैं अपने काम को बहुत गंभीरता से लेती हूं। मैं लोगों के लिए काम करता हूं। अगर आपको मेरा काम पसंद नहीं है, तो मुझे बुरा लगेगा। धर्म स्थल पर जाना मेरी निजी मान्यता है। मैं अजमेर शरीफ उसी श्रद्धा से जाऊंगी, जिस भक्ति से बंगला साहिब या महाकाल मंदिर जाऊंगी। मैं महाकाल मंदिर जाना नहीं छोड़ूंगी। लोग जो चाहे कह सकते हैं, मुझे कोई दिक्कत नहीं है। आपको किसी जगह की एनर्जी पसंद आनी चाहिए, मैं एनर्जी में विश्वास करती हूं। महाकाल मंदिर में मुझे एनर्जी महसूस होती है। गौरतलब है, यह पहली बार नहीं था जब सारा अली खान महाकाल मंदिर पहुंची। सारा यहां तीन बार आईं और बाबा महाकाल की पूजा की। पिछली बार मां अमृता सिंह के साथ दर्शन के लिए पहुंची थी।
Published on:
01 Jun 2023 01:51 am
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
