उज्जैन. दोनों कॉल गर्ल ने ऐसे राज खोले हैं कि किसी की भी रूह कांप उठे। तमाम समाज सुधारकों की भीड़ के बीच संघर्ष करते-करते ये दोनों लड़कियां सेक्स के दलदल में उतरती चली गईं, लेकिन किसी ने भी इन्हें सहारा देने की जरूरत नहीं समझी। नानाखेड़ा मार्ग की परिहार होटल में पकड़ाई दो कॉल गर्ल से शुक्रवार को महिला थाने में कई घंटे तक पूछताछ चली। कोलकाता व भोपाल निवासी युवतियों ने टीआई रेखा वर्मा से कहा कि परिवार की माली हालत ठीक नहीं है। दोनों की नाबालिग रहते ही शादी हो गई। एक बच्चा होने के बाद पति ने छोड़ दिया। मजबूरी में काम तलाशा, वह तो मिला नहीं शोषण का शिकार हो कॉलगर्ल बन गई।