2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेक्स रैकेट मामला…काल गर्ल की कहानी, जो कर देगी रोंगटे खड़े

दोनों की नाबालिग रहते ही शादी हो गई। एक बच्चा होने के बाद पति ने छोड़ दिया। मजबूरी में काम तलाशा वह तो मिला नहीं शोषण का शिकार हो कॉलगर्ल बन गई। 

2 min read
Google source verification

image

Lalit Saxena

Sep 10, 2016

Sex racket case in ujjain...Call girl opened the s

Sex racket case in ujjain...Call girl opened the secret

उज्जैन. दोनों कॉल गर्ल ने ऐसे राज खोले हैं कि किसी की भी रूह कांप उठे। तमाम समाज सुधारकों की भीड़ के बीच संघर्ष करते-करते ये दोनों लड़कियां सेक्स के दलदल में उतरती चली गईं, लेकिन किसी ने भी इन्हें सहारा देने की जरूरत नहीं समझी। नानाखेड़ा मार्ग की परिहार होटल में पकड़ाई दो कॉल गर्ल से शुक्रवार को महिला थाने में कई घंटे तक पूछताछ चली। कोलकाता व भोपाल निवासी युवतियों ने टीआई रेखा वर्मा से कहा कि परिवार की माली हालत ठीक नहीं है। दोनों की नाबालिग रहते ही शादी हो गई। एक बच्चा होने के बाद पति ने छोड़ दिया। मजबूरी में काम तलाशा, वह तो मिला नहीं शोषण का शिकार हो कॉलगर्ल बन गई।

4 साल का बेटा है
महिला थाना टीआई वर्मा ने बताया कि कोलकाता निवासी युवती का 4 साल का बेटा है व शादी बांसवाड़ा राजस्थान में हुई थी। उक्त युवती के पिता बीमार रहते हैं। घर चलाने के लिए वह गलत दिशा में चली गई। वहीं भोपाल निवासी युवती की 3 साल की बेटी है। पिता मिनी बस के ड्राइवर हैं। दो साल से पति से अलग है। यहां एक सहेली के माध्यम से एजेंट से बात होने पर घर वालों को दोनों ब्यूटी पार्लर का काम करने का बोल उज्जैन आई थी।





एक आरोपी रिमांड पर, पूछताछ जारी
शुक्रवार को होटल संचालक जयश, एजेंट प्रदीप चौऋषिया व मुकेश को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। एएसपी अमरेन्द्रसिंह ने बताया कि मुख्य एजेंट सुनीलकुमार निवासी दिल्ली रिमांड पर है। कोर्ट से एक दिन का रिमांड मिला है। वह यहां दो माह से रह रहा था। पूछताछ कर पता लगाएंगे कि उसका उज्जैन में और किन लोगों तक नेटवर्क है।

ये भी पढ़ें

image