
artist,Navratri festival,Devi temple,
उज्जैन. नवरात्र उत्सव की गतिविधियां तेज हो गई हैं। मंदिरों में रंग-रोगन,साज-सज्जा शुरू हो गई है। नवरात्रि उत्सव समितियां पंडाल, झांकी बनाने और कलाकार माता की मूर्ति अंतिम रूप देने में में जुट गए हैं।
शारदीय नवरात्र पर्व की शुरुआत २१ सितंबर से हो रही है। इसके साथ पूजन-अर्चन, अनुष्ठान, माता आराधना के साथ नवरात्रि उत्सव में गरबों की धूम प्रारंभ हो जाएगी। मंदिरों को संवारा जा रहा है। कलाकार माताजी मूर्तियों का रंग-रोगन करने में लगे हैं। गरबा करने के लिए युवक-युवतियां अभ्यास कर रहे हैं। 9 दिनों तक युवक-युवतियां पांडालों में गरबा करेंगे। लिहाजा शहर में गरबा पंडालों की तैयारियां हो रही हैं। शहर के कई स्थानों पर गरबों का आयोजन किया जाता है। बंगाली कॉलोनी में बंगाल से आए कलाकार देवी मां की मूर्तियों को तैयार करने में दिन-रात एक कर रहे हैं, ताकि समय पर आयोजकों को मूर्तियां दी जा सके।
पार्थिव दुर्गा अर्चन अनुष्ठान
दाक्षायणी द्वादशा शिवा सती
माता मंदिर सती में शारदीय नवरात्रि उत्सव और पार्थिव दुर्गा
अर्चन अनुष्ठान का आयोजन
२१ सितंबर से होगा। पुजारी जगदीशचंद्र ने बताया कि २१ सितंबर को प्रात: ४ बजे घटस्थापना और ध्वजारोहण के साथ नवरात्रि उत्सव की शुरुआत होगी। इसकी तैयारियां जारी हैं।
अशोक नगर में विविध आयोजन
मां जय दुर्गा जागरण समिति की ओर से अशोक नगर में नवरात्र उत्सव मनाया जाएगा। उत्सव को लेकर आयोजित बैठक में बताया गया कि नवरात्र में प्रतिदिन मां की पूजा-अर्चना, आराधना के साथ कवि सम्मेलन, मालवी लोक गीत-नृत्य,ऑर्केस्ट्रा और अन्य कार्यक्रम होंगे। इनके लिए समितियों का गठन किया गया है। बैठक में बोम भारद्वाज,आनंद बागोरिया, ओम साहू, संतोष बनोटिया, अशोक उदयवाल मौजूद थे।
महासंयोग लेकर आ रहा है नवरात्र का पर्व
इस बार नवरात्र महासंयोग लेकर आ रहा है। नवरात्र के 9 दिन सुख समृद्धिदायक होंगे। भोपाल के ज्योतिषाचार्य पंडित धर्मेन्द्र शास्त्री के अनुसार अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से 21 सितंबर गुरुवार को शारदीय नवरात्र का आरंभ होगा। शारदीय नवरात्र शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा के नौ रूपों की आराधना का पर्व 21 सितंबर से शुरू होकर 29 सितंबर को समाप्त होगा। इस बार माता का आगमन व गमन जनजीवन के लिए हर प्रकार की सिद्धि देने वाला है।
Published on:
19 Sept 2017 11:42 am
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
