
ujjain news,Utsav,ramghat,singer anup jalota,Ganga Dashera,
उज्जैन. आस्था की यात्रा बुधवार सुबह रामघाट से आरंभ हुई। गंगा दशहरा उत्सव के तहत शिप्रा तीर्थ परिक्रमा यात्रा निकाली जा रही है। इस तपती धूप में हजारों आस्थावान यात्री केसरिया ध्वज हाथों में लेकर जयकारे लगाते हुए शिप्रा तीर्थ परिक्रमा यात्रा के लिए रवाना हुए।
रामघाट पर हुआ स्वागत
शिप्रा तीर्थ परिक्रमा यात्रा आरंभ होने से पहले रामघाट पर शिप्रा जी का विधिवत पूजन-अर्चन कर यात्रियों का पुष्प मालाओं से स्वागत किया गया। इसके बाद हजारों की संख्या में यात्री शिप्रा तीर्थ परिक्रमा यात्रा के लिए निकल पड़े।
दो दिन चलेगी यात्रा
शिप्रा तीर्थ परिक्रमा यात्रा बुधवार और गुरुवार दो दिन चलेगी। इसमें शिप्रा जी के उद्गम स्थल से लेकर वापस रामघाट पर यात्रा पहुंचेगी। गुरुवार को भजन सम्राट अनूप जलोटा की भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।
गंगा दशमी को महाआरती
शिप्रा गंगा नर्मदा मैया की भव्य महाआरती 501 वैदिक ब्राह्मण बटुकों व वैदाचार्यों द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ 24 मई गुरुवार शाम 6 बजे शनिमंदिर स्थित त्रिवेणी संगम पर होगी। गंगा दशमी महापर्व पर होने वाली इस महाआरती के प्रचार हेतु रविवार को प्रचार रथ दुर्गा प्लाजा से रवाना हुआ था। आयोजक जिला पंचायत उपाध्यक्ष भरत पोरवाल के अनुसार रथ को हरी झंडी दिखाकर महाकाल मंदिर पुजारी रमण त्रिवेदी, प्रेम परमानंद महाराज, पं. रमेश शर्मा, डॉ. गणेशप्रसाद द्विवेदी, जियालाल शर्मा, छतरसिंह दाउदखेड़ी ने रवाना किया था। पोरवाल के अनुसार 24 मई को होने वाले आयोजन के मुख्य अतिथि भय्यू महाराज, दिग्विजयसिंह, प्रेमचंद गुड्डू, दीपक बाबरिया, गोविंद गोयल, अर्चना जायसवाल रहेंगे।
चारभुजानाथ मंदिर में मना झूला उत्सव
उज्जैन. माहेश्वरी सभा द्वारा गोलामंडी स्थित चारभुजानाथ मंदिर में अधिकमास के तहत झूला उत्सव का आयोजन हुआ। इसमें भगवान को दो झूलों में झुलाया गया। उत्सव के लाभार्थी कैलाशचंद्र जैथलिया तथा कैलाश नारायण चांडक थे। इस अवसर पर कैलाशनारायण राठी, शकुंतला जैथलिया, शांतादेवी चांडक, हेमलता गांधी, रमेश हेड़ा, अंकित मूंदड़ा रामरतन लड्ढा, नंदकिशोर लखोटिया, आरती राठी, सरिता बाहेती उपस्थित थे।
Published on:
23 May 2018 02:13 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
