रेंजर जीपी मिश्रा ने बताया हरियाली परियोजना में अब तक केवल छायादार पौधे जैसे करंज, नीम, पीपल, बरगद, कनेर, पारस पीपल सहित अन्य पौधों का रोपण किया जा रहा था, लेकिन अब अब फलदार पौध जाम, सीताफल, आंवला, नींबू आदि की पौध भी तैयार की जा रही है। किसानों को हरियाली परियोजना से जोडऩे के लिए यह निर्णय लिया है। किसानों की निजी भूमि पर फलदार पौधे लगाए जाएंगे। इसकी पौध त्रिवेणी नर्सरी में तैयार हो रही है।