25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली से महाकाल के दर्शन करने कई किमी पैदल चलकर आए एसपी सचिन शर्मा

एसपी ने बताया दिल्ली से उज्जैन आता था, यहां कई किमी तक पैदल घूमता था, यात्रियों की तकलीफ समझता हूं, उनकी सुरक्षा मेरी प्राथमिकता

2 min read
Google source verification
ips_ujjain.png

एसपी ने बताया दिल्ली से उज्जैन आता था,

उज्जैन. एसपी सचिन शर्मा ने अपना पदभार संभाल लिया है। उज्जैन से उनका पहले से ही खासा जुड़ाव रहा है। दिल्ली में पढ़ाई करने के दौरान वे कई बार महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन आ जाते थे। महाकाल के वे ऐसे भक्त थे कि दर्शन के लिए कई किमी पैदल भी चलते थे। वे उज्जैन यह मन बना कर आए हैं कि यहां जनता के लिए खूब काम करना है। एसपी आशा जताते हैं कि बाबा महाकाल के आर्शीर्वाद से इस पर खरे भी उतरेंगे।

नवागत एसपी सचिन शर्मा ने पत्रिका से खास चर्चा की। उन्होंने बताया कि बाबा महाकाल की नगरी से मैं छात्र जीवन से ही जुड़ा हुआ हूं। वे जब दिल्ली में रह रहे थे तो कभी भी महाकाल दर्शन करने के लिए आ जाते थे,
वहां से ट्रेन की जनरल बोगी में बैठते और सुबह उज्जैन पहुंचते। रेलवे स्टेशन से ही पैदल महाकाल मंदिर पहुंच कर दर्शन करते। कई बार पैदल ही सांदीपनि आश्रम और कालभैरव भी दर्शन किए और वापस शाम को रेलवे स्टेशन पहुंचकर दिल्ली की ट्रेन में बैठ जाते। इस तरह पांच छह बार उज्जैन आए थे। शर्मा का कहना कि उस दौरान के अनुभव से उन्हें पता है कि बाहर से आने वाले यात्रियों को क्या दिक्कतें आती है।

एसपी ने कहा कि श्री महाकाल लोक के बाद यहां जिस तरह से श्रद्धालु की संख्या बढ़ी है ऐसे में उनकी सुरक्षा के साथ सुलभ दर्शन व्यवस्था होना चाहिए। मुझे यह देखकर तकलीफ होती है कि यात्रियों से कई बार ज्यादा रुपए ऐंठ लिए जाते, इस पर लगाम लगाना होगी। मेरी प्राथमिकता में धार्मिक पर्यटन पुलिस के साथ श्री महाकाल लोक थाने की जल्द से जल्द क्रियान्वित कराना है। उज्जैन पुलिसिंग लोगों से जुडऩे वाली रहेगी और अब पुलिस का जनसंपर्क विभाग और मजबूत होगा। अगले दिनों में इसके नतीजे भी देखने को मिलेंगे। पेश है उनसे हुई बातचीत के प्रमुख अंशः

महाकाल की नगरी के लिए क्या प्राथमिकताएं तय की है।
जवाबः मैं पहले भी उज्जैन में रह चुका हूं। यहां महाकाल, धार्मिक आयोजन और त्योहार खूब अच्छे से मनते हैं। इन्हें निर्विघ्न कराने के साथ बाहर से आने वाली यात्रियों की सुरक्षा प्राथमिकता में रहेगी।

बाहरी यात्रियों की सुविधा के लिए क्या करने जा रहे हैं।
जवाबः बड़ी श्रद्धा के साथ लोग शहर पहुंचते हैं। मैंने देखा है यात्रियों से कई बार ज्यादा राशि वसूली जाती है, यह ठीक नहीं है। यात्रियों से अच्छा व्यवहार हो, उन्हें सुरक्षा मिले इस पर कार्ययोजना बनाकर काम करेंगे।

श्री महाकाल लोक के बाद ट्रैफिक की दिक्कतें बढ़ी है।
जवाब- उज्जैन के लिए यातायात का कन्फ्रेंसिव प्लान बना है। इसके अनुरूप हम काम करने वाले हैं। यातायात व्यवस्था को अगले दिनों में और बेहतर करेंगे।

अपराध को लेकर क्या रणनीति रहेगी।
उज्जैन में अपराध पहले की तुलना में कम हुए हैं। मेरी कोशिश रहेगी किसी घटना पर त्वरित कार्रवाई हो और लोगों के इंसाफ मिले। बदमाशों के खिलाफ पुलिस सख्त रहेगी।

थानों में लंबे समय से टीआइ पदस्थ हैं, बदलाव कब कर रहे हैं।
उज्जैन पुलिस की टीम बहुत अच्छा काम कर रही है। मैं अभी आया हूं, थानों की कार्यप्रणाली देखने के बाद अगले कदम उठाएंगे।

उज्जैन पुलिसिंग में क्या बेहतर करेंगे।
पुलिस जनता के प्रति जवाबदेह रहेगी। थानों पर शिकायकर्ता की सुनवाई प्रॉपर होगी। मैं पुलिस के जनसंपर्क को और मजबूत बनाऊंगा ताकि पुलिस के काम और वास्तविकता जनता तक पहुंचे।