7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में कुत्तों का आतंक, 7 साल के बच्चे के सिर की चमड़ी उधेड़ी, शरीर पर 50 घाव

मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले का मामला, यहां नागदा में पानी पूरी का ठेला लगाने वाले के 7 साल के बेटे पर आवारा कुत्तों ने किया हमला, सिर की चमड़ी उधेड़ी, 50 जगह काटा, हालत गंभीर होने पर इंदौर रैफर

less than 1 minute read
Google source verification
Street Dogs Terror IN MP

Street Dogs Terror IN MP. उज्जैन के नागदा में 7 साल के बच्चे पर किया हमला, शरीर पर 50 घाव, हालत गंभीर।

Street Dogs Terror in MP: उज्जैन जिले के नागदा में रविवार दोपहर कुत्तों के झुंड ने 7 साल के बच्चे रवि पर हमला बोल दिया। कुत्तों ने इस कदर हमला किया कि बच्चे के सिर की चमडी़ उधड़ गई। बड़ी मुश्किल से लोगों ने बच्चे को छुड़ाया और गंभीर हालत में बाइक से अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टर ने उसे उज्जैन और वहां से इंदौर (Indore) रैफर कर दिया।

बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है। प्रारंभिक इलाज करने वाले डॉ. प्रमोद बाथम ने बताया कि कुत्तों ने बच्चे के सिर को इतनी बुरी तरह नोचा कि चमड़ी अलग कहीं गिर गई। हाथ, पैर, पेट पर मिलाकर 50 घाव हैं। बच्चे को अस्पताल लाया गया था, तब वह बेहोशी की हालत में था। इसलिए पहले उसे होश में लाया गया, फिर प्रारंभिक इलाज कर रैफर किया।


जहां हादसा हुआ वहां मटन शॉप


पानी पतासे का ठेला लगाने वाले गोविंद पाल का 7 वर्षीय बेटा रवि मां लक्ष्मी के साथ लकड़ियां काटने जा रहा था। मां आगे निकल गई। तभी कुत्तों के झुंड (pack of dogs) ने बच्चे को घेरकर उस पर हमला बोल दिया। चंबल सागर कॉलोनी में नाले किनारे जिस जगह हादसा हुआ वहां आसपास मटन शॉप है।

ये भी पढ़ें: MPPSC को लेकर पत्रिका का बड़ा खुलासा, युवा नहीं भर रहे फॉर्म, हैरान कर देगा मामला

ये भी पढ़ें: पॉलीथिन और चिप्स के पैकेट से बनेंगे प्लास्टिक बोर्ड, नगर निगम की बड़ी पहल