
Street Dogs Terror IN MP. उज्जैन के नागदा में 7 साल के बच्चे पर किया हमला, शरीर पर 50 घाव, हालत गंभीर।
Street Dogs Terror in MP: उज्जैन जिले के नागदा में रविवार दोपहर कुत्तों के झुंड ने 7 साल के बच्चे रवि पर हमला बोल दिया। कुत्तों ने इस कदर हमला किया कि बच्चे के सिर की चमडी़ उधड़ गई। बड़ी मुश्किल से लोगों ने बच्चे को छुड़ाया और गंभीर हालत में बाइक से अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टर ने उसे उज्जैन और वहां से इंदौर (Indore) रैफर कर दिया।
बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है। प्रारंभिक इलाज करने वाले डॉ. प्रमोद बाथम ने बताया कि कुत्तों ने बच्चे के सिर को इतनी बुरी तरह नोचा कि चमड़ी अलग कहीं गिर गई। हाथ, पैर, पेट पर मिलाकर 50 घाव हैं। बच्चे को अस्पताल लाया गया था, तब वह बेहोशी की हालत में था। इसलिए पहले उसे होश में लाया गया, फिर प्रारंभिक इलाज कर रैफर किया।
पानी पतासे का ठेला लगाने वाले गोविंद पाल का 7 वर्षीय बेटा रवि मां लक्ष्मी के साथ लकड़ियां काटने जा रहा था। मां आगे निकल गई। तभी कुत्तों के झुंड (pack of dogs) ने बच्चे को घेरकर उस पर हमला बोल दिया। चंबल सागर कॉलोनी में नाले किनारे जिस जगह हादसा हुआ वहां आसपास मटन शॉप है।
Published on:
03 Feb 2025 08:27 am
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
