2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाकाल मंदिर का अन्न क्षेत्र अभी नहीं तोड़ा जाएगा

राजाधिराज भगवान महाकाल के दरबार में प्रतिदिन संचालित होने वाले नि:शुल्क अन्न क्षेत्र को तोडऩे का कार्य फिलहाल टाल दिया गया है। पिछले दिनों यह बात उठी थी कि फेज-2 के कार्य चल रहे हैं, इस वजह से अन्न क्षेत्र को तोड़ दिया जाएगा

less than 1 minute read
Google source verification
महाकाल मंदिर का अन्न क्षेत्र अभी नहीं तोड़ा जाएगा

राजाधिराज भगवान महाकाल के दरबार में प्रतिदिन संचालित होने वाले नि:शुल्क अन्न क्षेत्र को तोडऩे का कार्य फिलहाल टाल दिया गया है। पिछले दिनों यह बात उठी थी कि फेज-2 के कार्य चल रहे हैं, इस वजह से अन्न क्षेत्र को तोड़ दिया जाएगा

उज्जैन. राजाधिराज भगवान महाकाल के दरबार में प्रतिदिन संचालित होने वाले नि:शुल्क अन्न क्षेत्र को तोडऩे का कार्य फिलहाल टाल दिया गया है। पिछले दिनों यह बात उठी थी कि फेज-2 के कार्य चल रहे हैं, इस वजह से अन्न क्षेत्र को तोड़ दिया जाएगा, लेकिन आने वाले दिनों में अधिकमास और दो सावन होने से श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ेगी, ऐसे में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं द्वारा मुक्तहस्त से अन्न क्षेत्र में दान भी किया जाता है, इसलिए अभी जहां अन्न क्षेत्र संचालित हो रहा है, उसे वहीं पर वैसा ही चलाया जाएगा, लेकिन श्रद्धालुओं की संख्या कम ही रखी जाएगी।


प्रशासक संदीप सोनी का कहना है कि जनप्रतिनिधि और अधिकारियों के निर्देश पर फिलहाल इसे वापस शुरू कर दिया गया है। बता दें स्मार्ट सिटी और फेज-2 का कार्य यहां लगातार चल रहा है। दूसरे हिस्से का विस्तार कार्य होने के कारण बड़े गणेश मंदिर के समीप संचालित होने वाले अन्न क्षेत्र को फिलहाल नहीं तोड़ा जाएगा। महाकाल लोक के बाहर जहां नया अन्नक्षेत्र बनकर तैयार हो रहा है, उसमें सावन बाद ही श्रद्धालुओं को भोजन कराया जाएगा।


जन्म दिन या पुण्य स्मरण करा सकते हैं भोजन
बड़े गणेश के समीप जिस स्थान पर फिलहाल अन्न क्षेत्र चल रहा है, उस जगह सूचना बोर्ड भी लगाया गया है कि फिलहाल अन्न क्षेत्र बंद नहीं है। श्रद्धालु यहां आकर भोजन का आनंद ले सकते हैं। यहां पर किसी के जन्म दिन, पुण्य तिथि, विवाह वर्षगांठ आदि पर भी श्रद्धालु अपनी तरफ से आने वाले श्रद्धालुओं को भोजन करा सकते हैं।