
Ujjain,nagda,Unique initiative,
रुनीजा. यदि हमारे दिए दान का सही उपयोग होता है तो दानदाता को भी प्रसन्नता होती है तथा हर कोई सहयोग करने में आगे आता है। इसी प्रकार बडनग़र मां भगवती ग्राम भारती शिक्षा समिति द्वारा संचालित भारतीय संस्कृति रक्षा केंद्र सरस्वती शिशु मंदिर सुंदराबाद की अनूठी पहल पर एक घर-एक दान से विद्यालय भवन बन रहा है। प्रधानाचार्य दीपक पंड्या ने सुंदरबाद में यह विद्यालय वर्ष 1999 से संचालित हो रहा है। गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर स्थानीय निवासी सुभाष मनोहरलाल अवस्थी ने अपनी निजी 1 बीघा जमीन दान दी थी, जिसकी कीमत लगभग 13 लाख रुपए है। भूमि मिलने के बाद भवन निर्माण का लक्ष्य लेकर प्रबंध समिति ने इस अनूठी पहल पर एक घर- एक दान के माध्यम के तहसील के सैकड़ों परिवार से संपर्क कर 100 से लेकर 51 हजार रुपए की राशि का संग्रह किया। ''विद्या दान महादान ÓÓ के रूप में जन मानस का भरपूर सहयोग मिला। समिति के पास राशि नहीं होने के बाद भी पूर्ण विजय संकल्प के साथ 12 दिसंबर 2016 को भूमि पूजन किया। इस अवसर पर ईश्वरलाल पंडया ने 51 हजार की राशि भेंट कर आधार शीला रखी। प्रतिदिन एक घर-एक दान के साथ जिला अध्यक्ष शांतिलाल गोयल, उदय अग्निहोत्री, दीपक पंडया, धर्मेन्द्र राठौड़ ने दान लाने का कार्य किया।
वर्तमान में 4200 वर्ग फीट में भवन बनकर तैयार हो चुका है तथा वर्तमान में 1500 वर्गफीट में काम चल रहा है। सोशल मीडिया के माध्यम से भी कई दानदाताओं ने सहयोग किया। इस भवन निर्माण में सांसद डॉ. चिंतामणि मालवीय ने तीन लाख रुपए तो क्षेत्र के पूर्व विधायक मुकेश पंड्या ने अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए दो लाख की राशि प्रदान की। वर्तमान में विद्यालय में 20 लाख रुपए का निर्माण कार्य हो चुका है तथा आज भी निर्माण कार्य प्रगति पर है। यह तहसील का चर्चित विद्यालय है। यहां विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक, शारीरिक, आध्यात्मिक शिक्षा प्रदान दी जा रही हैै।

Published on:
05 Jan 2019 08:07 am
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
