22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस बार लोकसभा में चुनाव चिह्न देख होंगे आश्चर्य

अदरक, सेब, गन्ना और कटहल होंगे चुनाव चिह्न, उम्मीदवार इनके नाम पर मांगेंगेे वोट

2 min read
Google source verification
patrika

Lok Sabha,Election Commission,Ujjain,candidates,election symbol,

अब चुनाव चिह्नोंं की संख्या 162 से बढकऱ 198 हो गई है
चुनाव आयोग ने 37 नए चुनाव चिह्न को दी मंजूरी
उज्जैन. इस लोकसभा चुनाव में कोई उम्मीदवार अदरक, सेब, गन्ना, कटहल या चिमटे के नाम पर वोट मांगे तो आश्चर्य मत कीजिएगा। चुनाव आयोग ने उम्मीदवारों को दिए जाने वाले चुनाव चिहऩों में 37 नए चिह्ननों को ओर शामिल किया है। खास बात यह कि इन चिह्नों में कम्प्यूटर, माउस, पैन ड्राइव व रिमोट जैसे रोजमर्रा में उपयोग होने वाले सामनों को भी रखा गया है।
चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों को चुनाव आयोग की ओर से चुनाव चिह्न आवंटित होता है। राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय राजनीतिक पार्टियों के लिए चुनाव चिहृन तो आरक्षित रहते हैं, लेकिन नई पार्टी या निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए अलग से चुनाव चिह्न दिए जाते हैं। आयोग द्वारा अब 162 चिह्न को स्वीकृति दे रखी थी। इन्हीं में से उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न दिए जाते रहे हैं। अब इसमें बढ़ोतरी कर दी गई। बताया जा रहा है कि चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों की संख्या के बढ़ते आयोग ने यह निर्णय लिया है। वहीं आयोग ने 9 मार्च को अधिसूचना जारी कर हल जोतता किसान के चिह्न को विलोपित किया है। वहीं 37 चिह्नों को अधिसूचित किया है। आयोग की अधीसूचना के बाद अब चुनाव चिह्नों की संख्या बढकऱ 198 हो गई है। बता दें कि आयोग द्वारा आवंटित चुनाव चिह्न के आधार पर ही उम्मीदवार जनता के बीच पहुंचकर वोट मांगता है। इस चिह्न का बकायदा पोस्टर, बैनर में प्रकाशित करवाया जाता है। एक तरह से यह उम्मीदवार की पहचान भी बन जाता है। वहीं इवीएम में भी इन चिह्नों की फोटो लगाई जाती है, ताकि वोट देते समय मतदाता नाम के साथ चिह्न देखकर अपना वोट डाल सके।
यह नए चिह्न हुए शामिल
सेब, गन्ना, किसान, हैलीकॉप्टर, तुरही बजाता आदमी, ब्रेड टोस्टर, सीसीटीवी कैमरा, कम्प्यूटर, कम्प्यूटर माउस, दरवाजे का हैंडल, कान की बालियाँ, फुटबॉल, अदरक, लेडी पर्स, हाथ गाड़ी, रेत, घड़ी, कटहल, केतली, फुटबॉल खिलाड़ी, किचन सिंक, लैपटॉप, लूडो, पेन ड्राइव, टीवी रिमोट, रोबोट, रबड़ की मुहर, पानी का जहाज, सितार, शटर, सोफा, स्पैनर, स्टम्प, स्विच बोर्ड, भाला फेंक, चिमटा, टयूब लाइट, पानी का टैंक एवं सूप है।