उज्जैन. मंदिरों की नगरी में भगवान मंगलनाथ और अंगारेश्वर मंदिर ऐसे हैं, जहां हर दिन गुलाल से स्नान और शृंगार किया जाता है। साथ ही प्रतिदिन भातपूजा भी होती है। बड़ी संख्या में यहां श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है। मंगलवार 10 जनवरी को तिल चतुर्थी और अंगारिका चतुर्थी का संयोग होने से विशेष पूजा हुई। दूर-दराज से बड़ी संख्या में भक्तों का यहां जमावड़ा रहा। तिल चतुर्थी मंगलवार को होने से यह अंगारकी चतुर्थी भी कहलाई। मंगलनाथ और अंगारेश्वर मंदिर में विवाह आदि में आ रही बाधा दूर करने के लिए भात पूजन कराने का विधान होने से देशभर के भक्त इस दिन पूजन कराने पहुंचे। पुजारी मनीष उपाध्याय, रोहित उपाध्याय ने बताया इस विशेष अवसर का लाभ लेने दूर-दूर से श्रद्धालु यहां आए हैं।