30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Corona Update : कोरोना संक्रमितों की फिर बढ़ी रफ्तार, अब तक सामने आ चुके हैं 1310 पॉजिटिव

उज्जैन जिले में पिछले 24 घंटों के दौरान 27 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पुष्टि हुई है। इसके बाद यहां अब तक कुल संक्रमित 1310 हो चुके हैं। हालांकि, अब तक 75 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं 1062 ठीक भी हुए हैं। हालांकि, शहर में अब 173 केस एक्टिव हैं।

2 min read
Google source verification
Chhattisgarh Corona Live Patrika update

मौत का आंकड़ा 7 हजार के पार, शनिवार को 16,731 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान

उज्जैन/ वैसे तो मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के औसत मामलों में कमी आई है। लेकिन, सूबे में कुछ शहर अब भी ऐसे हैं, जहां हालात लगातार बिगड़ रहे हैं। इन्हीं शहरों में से एक है उज्जैन। जिले में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 27 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसके बाद जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 1310 हो गई है। जबकि, 75 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, 1062 ठीक भी हुए हैं। हालांकि, शहर में अब भी 173 केस एक्टिव हैं। इनमें से 111 मरीज़ ऐसे भी सामने आ चुके हैं, जिनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण ही नहीं है, फिर भी इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

पढ़ें ये खास खबर- कोरोना मरीज की मौत के बाद परिजन का हंगामा, अस्पताल पर लगाया मृतक की आंखें निकालने का आरोप


रतलाम में 13 पॉजिटिव केस

जिले के शासकीय मेडिकल कॉलेज से रात तक 13 और रिपोर्ट पॉजिटिव आईं। इनमें 10 रतलाम और 3 जावरा के केस हैं। हालांकि, इनमें से 18 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। जिले में अब तक कुल 541 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। इनमें से स्वस्थ हो चुके 437 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है। 13 पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में जिले में 49 एक्टिव केस बचे हैं।

पढ़ें ये खास खबर- अयोध्या में भूमि पूजन स्थल की इस शहर के फूलों ने बढ़ाई थी शोभा, भगवान राम से है यहां का खास कनेक्शन


नीमच में आज 14 प़ॉजिटिव केस

रात तक प्राप्त रिपोर्ट में 14 पॉजिटिव मरीज़ के सामने आने की पुष्टि हुई है। नोडल ऑफिसर भव्या मित्तल ने बताया कि, जिले में 14 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। वहीं, रात तक संक्रमितों की संख्या 840 हो गई है। अब तक कुल 706 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। हालांकि, जिले में मृतकों कुल संख्या 9 हो गई है। जिले में अब भी 125 केस एक्टिव हैं।

पढ़ें ये खास खबर- हाईकोर्ट का अनोखा फैसला : 2 महीने तक सोशल मीडिया से दूर रहने की शर्त पर छात्र को दी जमानत


24 घंटे में सामने आए रिकॉर्ड 19 पॉजिटिव

जिले में आज कोरोना के 19 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इसके बाद अब जिले में कोरोना के संक्रमितों की कुल संख्या 1769 हो चुकी है। जिले में आज 2 मरीजों की मौत भी हुई है, इसके साथ ही यहां अब तक 11 मरीज संक्रमण का शिकार होकर अपनी जान गवा चुके हैं। इनमें से 1596 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 162 केस अब भी एक्टिव हैं।