
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार शाम 5 बजे उज्जैन पहुंचेंगे और महाकाल दर्शन के बाद श्री महाकाल लोक का लोकार्पण कर शाम 7 बजे कार्तिक मेला ग्राउंड में सभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान अंधेरा हो जाएगा। ऐसे में आशंका थी कि उज्जैन से पीएम मोदी कार द्वारा इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे,
उज्जैन. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार शाम 5 बजे उज्जैन पहुंचेंगे और महाकाल दर्शन के बाद श्री महाकाल लोक का लोकार्पण कर शाम 7 बजे कार्तिक मेला ग्राउंड में सभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान अंधेरा हो जाएगा। ऐसे में आशंका थी कि उज्जैन से पीएम मोदी कार द्वारा इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, परंतु यह पहला मौका है जब एक ही रात में उज्जैन स्थित पुलिस लाइन हेलीपेड को नाइट विजन बना दिया गया। अब यहां से मोदी का हेलिकॉप्टर से लौटना तय हो गया है।
हेलीपेड को नाइट विजन बनाने के लिए एसपीजी ने स्पेशल मांग रखी थी। जिसके चलते इसे एक दिन एक रात में ही तैयार कर दिया गया। इसकी मॉनटरिंग एसपीजी अधिकारियों ने की थी। सूत्रों के अनुसार एसपीजी ने राज्य शासन से इसकी मांग की थी और पीएम मोदी की कार यात्रा को असुरक्षित बताया था। जिसके चलते तुरंत निर्णय ले हेलीपेड को कुछ ही घंटों में नाइट विजन बना दिया गया। इसके लिए रात में ही एसपीजी ने करीब आधा दर्जन पेड़ कटवा दिए ताकि मोदी का हेलिकॉप्टर एमआई 17 यहां आसानी से लैंड कर सके। यह हेलिकॉप्टर भी बारिश, रात और किसी भी मौसम में उड़ान भर सकता है।
एक से बढ़कर एक हैं मोदी के काफिले में शामिल 9 कारें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले में 9 कार शामिल रहेंगी, इनमें से 6 कार वायुसेना के प्लेन से इंदौर होते हुए रविवार-सोमवार रात 2.30 बजे पुलिस लाइन पहुंच गई। इसके अलावा तीन कार और उनके आने के पहले उज्जैन पहुंच जाएगी। ये सभी कारें एक से बढ़कर हैं और पीएम मोदी की पसंदीदा कारें हैं।
पहली कार मर्सिडीज बेंज सिरीज मैबेके एस 650, दूसरी बीएमडब्ल्यू-7, तीसरी कार लैंड रेंज रोवर वॉॅग्य, चौथी कार, बीएमडब्ल्यू एक्स -5, पांचवीं कार, टोयोटा लैंड क्रूजर, छठवीं कार टाटा सफारी
Published on:
11 Oct 2022 12:02 am
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
