
महाकाल मंदिर में प्रसाद के लड्डू
उज्जैन. विश्व विख्यात महाकाल मंदिर में इन दिनों लाखों लोग आ रहे हैं। सावन में इनकी संख्या और अधिक हो जाएगी। इसे ध्यान में रखते हुए महाकालेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति ने अनेक निर्णय लिए हैं। इसके अंतर्गत महाकाल मंदिर में भक्तों का गर्भगृह में प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है। 11 जुलाई से स्थानीय लोगों को आधार कार्ड दिखाने पर प्रवेश दिया जाएगा। इधर महाकाल का प्रसाद भी महंगा कर दिया गया है।
भक्तों का गर्भगृह में प्रवेश प्रतिबंधित कर देने संबंधी आदेश 4 जुलाई से 11 सितंबर तक लागू रहेगा। इस दौरान गर्भगृह में खास और आम श्रद्धालुओं का प्रवेश पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा। सिर्फ पुजारी पुरोहित ही अंदर आ जा सकेंगे। वीआईपी श्रद्धालु और आम श्रद्धालु एक ही स्थान से दर्शन करेंगे। इस दौरान 1500 वाली जलाभिषेक की रसीद भी बंद रहेगी।
खास बात यह है कि महाकाल लोक देखने आनेवालों के लिए कोई शुल्क नहीं लगाया गया है हालांकि प्रसाद महंगा कर दिया गया है। महाकाल के प्रसाद के रूप में यहां देशी घी के लड्डू दिए जाते हैं जोकि अब 400 रुपए किलो की कीमत में खरीदने होंगे। इस प्रकार प्रसाद के लड्डू के लिए अब भक्तों को पूरे 40 रुपए ज्यादा चुकाने होंगे।
प्रसाद के लड्डू की कीमत मंदिर में अभी 360 रुपए किलो है। बढ़ी हुई 400 रुपए प्रति किलो की कीमत सावन से पहले लागू हो जाएंगी। लड्डू प्रसाद की दर में जो वृद्धि की गई है उसके अनुसार 100 ग्राम वाला पैकेट 40 रूपए के स्थान पर 50 में, 200 ग्राम वाला 80 के स्थान पर 100 में, आधा किलो वाला 180 के स्थान पर 200 रूपए में तथा 1 किलो वाला पैकेट 360 की जगह 400 रूपए में मिलेगा।
Published on:
26 Jun 2023 11:01 am
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
