
'महात्मा गांधी प्रतिमा' का चश्मा बारिश से कमजोर हुआ, पक्षियों ने तोड़ डाला
उज्जैन. देवास रोड स्थित माधव विज्ञान महाविद्यालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा क्षतिग्रस्त हो गई। दरअसल, प्रतिमा पर लगा महात्मा गांधी का चश्मा टूटकर गिर गया। इसकी सूचना मिलते ही एनएसयूआइ के छात्र नेता इक_े हो गए और उन्होंने जांच के लिए हंगामा किया। छात्रों का हंगामा देख कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य हरिशंकर द्विवेदी मौके पर पहुंचे और उन्होंने छात्रों को जांच करवाने का आश्वासन दिया। हालांकि छात्रों का हंगामा बढ़ा तो उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी। इसके बाद पुलिस ने जांच की।
माधव नगर थाना प्रभारी मनीष लोधा बल समेत कॉलेज पहुंचे, जिन्होंने परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरा की जांच करने के लिए डीवीआर को ताला लगाकर सुरक्षा में लिया। माधव साइंस कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अर्पण भारद्वाज ने बताया, वह 3 दिन से अवकाश पर हैं। प्रतिमा के क्षतिग्रस्त होने का कारण पता नहीं चल सका।
गोडसेवादी विचारधारा के लोगों ने मूर्ति के साथ छेड़छाड़ की
एनएसयूआइ के छात्र नेताओं का आरोप है, कुछ गोडसे वादी दूषित विचारधारा के लोगों ने मूर्ति के साथ छेड़छाड़ कर इसे क्षतिग्रस्त किया है। एनएसयूआई के छात्र नेता अंकित जटवा के नेतृत्व में कॉलेज के कई छात्रों ने इस घटना का विरोध करते हुए उचित कार्रवाई की मांग की। उनका कहना है, जांच नहीं करवाई गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। प्राचार्य भारद्वाज का अनुमान है, बारिश के कारण प्रतिमा का कुछ हिस्सा कमजोर हो गया। वहीं अमूमन प्रतिमा पर पक्षी आकर बैठते हैं। इस वजह से प्रतिमा को नुकसान पहुंचा होगा। हालांकि प्रतिमा का क्षतिग्रस्त हिस्सा तत्काल प्रभाव से सुधरवा दिया गया। माधव नगर थाना प्रभारी मनीष लोधा ने कहा कि दोपहर में शिकायत मिली थी, तो जांच की। कॉलेज प्रशासन से सीसीटीवी के डीवीआर मांगा है। कॉलेज ने उपलब्ध नहीं कराया है। जैसे ही उपलब्ध कराएंगे, जांच करेंगे कि किसी ने क्षति तो नहीं पहुंचाई।
Published on:
21 Aug 2022 01:33 am
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
