15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंदौर के ’56’ की तरह अब इस शहर में भी बनेगा बड़ा फूड जोन, जानें क्या मिलेंगी सुविधाएं

Naivedya Lok: उज्जैन को इंदौर के 'छप्पन' फूड जोन की तरह एक फूड जोन जल्द मिलने वाला है। इसका नाम 'नैवेद्य' लोक होगा जो 12 वर्ग मीटर तक फैला होगा।

2 min read
Google source verification
Naivedya Lok

Naivedya Lok:मध्य प्रदेश के उज्जैन में आने वाले पर्यटकों के लिए एक नई सुविधा जल्द शुरू होने वाली है। शहर के नानाखेड़ा क्षेत्र के पास बड़ा फूड जोन जल्द शुरू होने वाला है। इस फूड जोन का नाम 'नैवेद्य लोक' (Naivedya Lok) होगा। जिसे इंदौर के 'छप्पन' की तर्ज पर बनाया जा रहा है।

उज्जैन विकास प्राधिकरण (UDA) ने इसका सिविल कार्य समाप्त कर लिया है। यहां खाने-पीने की दुकानें होंगी। जिसमें महाकाल की नगरी में आए पर्यटक महाकाल लोक देखने के बाद स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद उठा सकेंगे। इसका भूमिपूजन 9 सितंबर 2023 को तब उच्च शिक्षा मंत्री और वर्तमान सीएम मोहन यादव और सांसद अनिल फिरोजिया ने किया था।

यह भी पढ़े - 40 हजार रिश्वत लेते पकड़ाया पटवारी, लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ दबोचा

2025 के मार्च-अप्रैल में शुरू होगा फूड जोन

यूडीए के एसई राकेश गुप्ता ने बताया कि फूड जोन का सिविल कार्य समाप्त हो गया है और बाकी का बचा हुआ कार्य 4 महीने में पूरा हो जाएगा। इसका मतलब उज्जैन निवासी और पर्यटकों के लिए 'नैवेद्य लोक' साल 2025 मार्च-अप्रैल तक खोल दिया जाएगा जिसमें 36 की जगह अब 34 दुकानें होंगी। यहां महिलाओं और बच्चों के लिए बैठने की व्यवस्था और बच्चों के लिए ओपन स्पेस भी होगा।

सिविल इंजीनियर राकेश गुप्ता ने यह भी बताया कि नानाखेड़ा पेट्रोल पंप के पीछे बन रहे इस फूड जोन के एंट्रेंस गेट को पहले से मौजूद शौचालय को तोड़कर बनाया जाएगा। इस फूड जोन की कुल लागत 7 करोड़ रूपए होगी। 'नैवेद्य लोक' (Naivedya Lok) इंदौर के '56' की तरह नो व्हीकल जोन होगा, लेकिन इसमें आस-पास पार्किंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी।