24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंतजार खत्म, उज्जैन में शुरू हुआ ओवरब्रिज का निर्माण, नए और पुराने शहर को जोड़ेगा

Ujjain News: बहुप्रतिक्षित फ्रीगंज ओवरब्रिज का निर्माण धरातल पर शुरू हो गया है, इसका निर्माण सिंहस्थ-2028 से पहले पूरा करने का लक्ष्य, पत्रिका की खबर का दिखा असर...

less than 1 minute read
Google source verification
Ujjain News Freeganj Overbridge demo pic

Ujjain News Freeganj Overbridge demo pic(फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

Ujjain News: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार बहुप्रतिक्षित फ्रीगंज ओवरब्रिज का निर्माण धरातल पर शुरू हो गया। निर्माण सिंहस्थ-28 से पहले पूरा करने का लक्ष्य है। प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद नए और पुराने शहर को जोड़ने के लिए 21.40 मीटर चौड़ा ब्रिज उपलब्ध हो जाएगा।

पत्रिका ने उठाया था देरी का मुद्दा

उज्जैन के वर्तमान फ्रीगंज ओवरब्रिज के नजदीक 21.40 मीटर चौड़ा नया ब्रिज बनाया जाना है। इसके लिए पूर्व में टेंडर जारी कर निर्माण का ठेका दिया था लेकिन कंपनी ने काम नहीं किया था। दूसरी बार टेंडर जारी कर गुजरात की चेतन कंस्ट्रक्शन को ठेका दिया गया है। निर्माण से पूर्व कंपनी ने अपना कार्यालय और प्लांट स्थापित करने के साथ बोरिंग जैसी प्राथमिक तैयारी तो कर ली थी लेकिन मौके पर निर्माण कार्य शुरू नहीं किया। निर्माण में लेतलाली को पत्रिका ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था।

यह भी चेताया था कि जल्द ब्रिज का निर्माण शुरू नहीं होता है, तो सिंहस्थ पूर्व प्रोजेक्ट पूरा करने में परेशानी आ सकती है। कंपनी ने अब मौके पर निर्माण शुरू कर दिया है। ब्रिज निर्माण की शुरुआत रिटेनिंग वॉल बनाने से की जा रही है।