
अतुल पोरवाल, उज्जैन. सिंहस्थ-2028 से पहले उज्जैन रेलवे स्टेशन का रंग-रूप और स्वरूप बदलने वाला है। ग्रीन बिल्डिंग तकनीक से लगभग 600 करोड़ रुपए की लागत से उज्जैन का रेलवे स्टेशन महाकाल थीम पर संवरेगा। उज्जैन रेलवे स्टेशन को नया रूप देने का प्रोजेक्ट तैयार करने का काम एरिनेम कंसल्टेंसी कंपनी को सौंपा है, जिसने काशी रेलवे स्टेशन को विश्वनाथ मंदिर थीम पर तैयार करने का खाका तैयार किया है।
प्रस्तावित योजना में उज्जैन रेलवे स्टेशन पर अराइवल और डिपार्चर प्लेटफार्म अलग-अलग रखे जाएंगे। साथ ही प्लेटफार्म पर बड़े यात्री प्रतीक्षालय रहेंगे, जिससे प्लेटफार्म पर यात्रियों की ज्यादा भीड़ होने पर भी भगदड़ की स्थिति निर्मित न हो। इसके अलावा स्टेशन पर स्थानीय उत्पादों को प्रमोट करने वाले काउंटर के साथ फूडकोर्ट होंगे। यहां एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं जुटाई जाएंगी.
इसलिए जरूरी है सर्वसुविधायुक्त रेलवे स्टेशन
उज्जैन में श्री महाकाल लोक के लोकार्पण के बाद से पर्यटकों, दर्शनार्थियों और बाहर से आने वाले भक्तों की संख्या बढ़ी है। इसे देखते हुए रेलवे ने भविष्य की जरूरत को ध्यान रखते हुए उज्जैन रेलवे स्टेशन को बड़ा आकार व नया रूप देने की योजना पर काम करना शुरू किया है। पश्चिम रेलवे ने उज्जैन रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट जैसा पूर्ण रूप से विकसित करने की योजना बनाई है। सिंहस्थ-2028 में यहां आने-जाने वालों की संख्या और बढ़ेगी। इसे देखते हुए उज्जैन रेलवे स्टेशन को बड़ा रूप देना जरूरी है। उज्जैन रूट पर गाडिय़ों की संख्या बढ़ाने की तैयारी है। यात्रियों की संख्या बढऩे से रिडवलपमेंट से सुविधाएं बढ़ाई जा सके।
पूरा टूटकर नया बनेगा स्टेशन
नए रंग-रूप में ढालने के लिए रेलवे स्टेशन पूरा टूटेगा, जिसके बाद नए आकार में ढालेंगे। कंसल्टेंसी के साथ डीपीआर तैयार करने का काम रेलवे की गतिशक्ति को सौंपा है। काशी रेलवे स्टेशन का प्रोजेक्ट 550 करोड़ रुपए का है, जिसके आधार पर ही उज्जैन स्टेशन का रि-डेवलपमेंट होगा। इसकी लागत लगभग 600 करोड़ रुपए होगी।
70 लाख रुपए में तैयार होगा प्रोजेक्ट
रतलाम रेल मंडल के महाप्रबंधक रजनीश कुमार बताते हैं कि उज्जैन के साथ रतलाम मंडल के दो और स्टेशन को रि-डवलप करना है। उज्जैन स्टेशन को रि-डवलप करने के लिए कंसल्टेंट नियुक्त किया है। सिंहस्थ से पहले स्टेशन को नए रूप में तैयार करने का प्लान है। इसे श्री महाकाल थीम पर विकसित करेंगे। नव निर्माण में ग्रीन बिल्डिंग तकनीक के साथ यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखा जा रहा है।
Published on:
07 Jan 2023 12:45 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
ट्रेंडिंग
