Vikram Udyogpuri : उज्जैन के विक्रम उद्योगपुरी को देश के सबसे स्वच्छ औद्योगिक पार्क का सम्मान दिया गया। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल एमपीआईडीसी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राजेश राठौर को अवार्ड देकर सम्मानित किया। इस स्पर्धा में 140 औद्योगिक पार्क शामिल हुवे थे।