
उमा सांझी महोत्सव में रोशनी से जगमगा उठा महाकालेश्वर मंदिर
उज्जैन. बाबा महाकालेश्वर मंदिर में इन दिनों आकर्षक विद्युत साज सज्जा, रांगोली, झांकियां, नौका विहार आदि आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यहां आने वाले श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन करने के साथ ही यहां नजर आ रही साज सज्जा को देखकर मंत्रमुग्ध हो रहे हंै। क्योंकि विश्व प्रसिद्ध इस मंदिर में पांच दिवसीय उमा सांझी महोत्सव मनाया जा रहा है।
धूमधाम से निकलेगी उमा माता की सवारी
२ अक्टूबर के तहत शुरू हुआ उमा सांझी महोत्सव के तहत 7 अक्टूबर को उमा माता की सवारी निकाली जाएगी, इसी के साथ इस उत्सव का समापन होगा, यह उत्सव प्रतिवर्ष आयोजित होता है। इस दौरान यहां श्रद्धालु दूर दराज से भी पहुंचते हैं।
पिछले साल नहीं हुआ था आयोजन
कोरोना महामारी के चलते पिछले साल यहां सांस्कृतिक आयोजन नहीं हुए थे। केवल प्रतीकात्मक रूप में उत्सव मनाया गया था, लेकिन इस बार यह उत्सव की एक एक झलक व्यक्ति को मंत्रमुग्ध कर देती है, लोग देर तक महाकालेश्वर मंदिर में तैयार हो रही झांकियों, भगवान के आकर्षक श्रंगार के दर्शन करते नजर आते हैं।
Published on:
04 Oct 2021 12:47 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
