19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Vedic clock – रुद्रसागर में लगाई जाएगी वैदिक घड़ी, दुनिया में पहली है यह घड़ी

हिंदू कालगणना और ग्रीनविच पद्धति की दोनों घड़ियों को देखा जा सकेगा एक साथ

less than 1 minute read
Google source verification
modi.jpg

उज्जैन. महाकाल मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को हिंदू काल गणना और ग्रीनविच पद्धति की दोनों घड़ियां देखने को मिलेंगी। विस्तारीकरण कार्य में रुद्रसागर में वैदिक घड़ी लगाई जाएगी। खास बात यह है कि इन दोनों घड़ियों का समय एक साथ देखा जा सकेगा।

फिलहाल ये घड़ी महाकाल पथ के शुभारंभ अवसर पर लगाई जाएगी, लेकिन इससे पहले खास वैदिक ऐप लखनऊ में बनकर तैयार हो रहा है। इस ऐप के माध्यम से अलग-अलग लोकेशन के सूर्योदय का समय, मुहूर्त काल, विक्रम संवत कैलेंडर, राहू काल, शुभ मुहूर्त पंचांग सहित समय गणना का भी पता लगाया जा सकता है।

यह भी पढ़ेंः

यहां लगेगी दुनिया की पहली वैदिक घड़ी, जानिए क्या है इसकी खास बातें

उज्जैन में जल्द ही वैदिक ऐप की लांचिंग होने जा रही है। इसकी तैयारी भी कर ली गई है। अभी इसकी टेस्टिंग चल रही है। ऐप को बनाने वाले लखनऊ निवासी आरोह श्रीवास्तव के अनुसार जल्द ही इसकी लांचिंग होगी। इसमें सनातन धर्म की जानकारी के साथ-साथ पंचांग, तिथि, अलग-अलग क्षेत्रों की समय गणना जिसमें वैदिक टाइम के साथ-साथ जीएमटी टाइम, इंडियन स्टेंडर्ड टाइम भी देखने को मिलेगा। यह बहुत जल्द गूगल प्लेस्टोर पर विक्रमादित्य वैदिक घड़ी के नाम से देखा जा सकता है।

पहले टॉवर पर लगने वाली थी: प्राप्त जानकारी अनुसार पहले यह घड़ी टॉवर पर लगाई जाने वाली थी, लेकिन अब इसे महाकाल मंदिर के पीछे रूद्रसागर के कॉरिडोर में लगाया जाएगा। शहर के अन्य क्षेत्रों में भी इसके लगाए जाने पर विचार किया जाएगा। गौरतलब है कि इस घड़ी का लोकार्पण भी पीएम मोदी करेंगे, वे जून माह में महाकाल कॉरिडोर का लोकार्पण करने आ रहे हैं।