
हरियाणा के भिवानी में महिला कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन 5 नवंबर से, न प्रशिक्षक, न प्रबंधक, एक अभिभावक के भरोसे छात्राओं का दल भेजा
उज्जैन. विक्रम विश्वविद्यालय खेल, खिलाड़ी और उनकी सुरक्षा के प्रति कितना लापरवाह है कि कुश्ती प्रतियोगिता के लिए 7 छात्राओं का दल बगैर प्रशिक्षक, प्रबंधक के सिर्फ एक अभिभावक के भरोसे हरियाणा के भिवानी के लिए रवाना कर दिया। खिलाड़ी छात्राओं को न किट और न ब्लेजर दिया।
खेल और खिलाडि़यों के प्रति विक्रम विश्वविद्यालय की लापरवाही लगातार सामने आ रहीं। मसला छात्राओं से जुड़ा होने पर और भी गंभीर हो जाता है। नियम को नजरअंदाज कर निजी वाहन से दूसरे राज्य में दल भेजने, तैराकी दल विवि कर्मचारी के साथ भेजने के बाद एक और बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। हरियाणा के भिवानी में अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय महिला कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन ५ से ७ नवंबर तक है। इसमें शिरकत करने के लिए उज्जैन से ५ और खाचरौद-रतलाम से एक-एक खिलाड़ी को भेजा गया है। विक्रम विश्वविद्यालय महिला कुश्ती दल में शामिल मेघा राठौर, निकिता मालवीय, सोनम खान, कृष्णा विश्वकर्मा, निशा बाथम, दक्षता राव और अंजलि सिसौदिया रविवार को निजामुद्दीन एक्सप्रेस से रवाना हुईं। छात्राओं का दल होने के बाद भी विवि की ओर से किसी जिम्मेदार को तो दूर न प्रशिक्षक और न प्रबंधक को भेजा गया।
खिलाडि़यों के आग्रह पर एक की माता को अनुमति
नाम नहीं छापने की शर्त पर दल में शामिल खिलाडि़यों ने पत्रिका को बताया कि इस तरह के मौके बार-बार मिले, यह आवश्यक नहीं है। इसे ध्यान में रखकर सभी की भावना प्रतियोगिता में जाने की थी। विवि ने कोच-मैनेजर भेजने में असमर्थता जाहिर कर दी। एेसे में खिलाडि़यों ने विवि से आग्रह किया कि किसी खिलाड़ी के अभिभावक को साथ जाने दें। विवि ने इसकी अनुमति प्रदान कर दी। दल में शामिल एक छात्रा की माता भी खिलाडि़यों के साथ है। उनका यात्रा खर्च विवि द्वारा ही वहन किया जा रहा है।
किट और ब्लेजर नहीं दिया
राज्य और राष्ट्रीय की प्रतियोगिता या किसी विशेष आयोजन में संस्था का ध्वज, गणवेश, ब्लेजर और किट खिलाडि़यों के लिए संस्थान की पहचान होती है। विवि ने हरियाणा के भिवानी की प्रतियोगिता में शामिल होने गई खिलाडि़यों को किट, गणवेश और ब्लेजर नहीं दिया गया। इसकी पुष्टि खिलाडि़यों ने की।
इनका कहना
एेसा कुछ हुआ है, इसकी जानकारी आपसे मिली है। मसला क्या है और एेसा क्यों हुआ पता कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
प्रो. बीके शर्मा, कुलपति, विक्रम विश्वविद्यालय
Published on:
04 Nov 2019 08:00 am
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
