
VIP devotees will have to take token In Mahakal Mandir Mahakal Darshan
उज्जैन. बाबा महाकाल के लिए तो सभी समान हैं, उनके भक्तों में कोई भेद नहीं, कोई छोटा बड़ा नहीं. यह भावना शायद महाकालेश्वर मंदिर प्रबंधन को भी समझ आ गई है. यही कारण है कि मंदिर में अब वीआईपी कल्चर पर कुछ बंदिशें लगनी लगी हैं. इधर महाकाल के दर्शन और पूजन के लिए आनेवाले भक्तों की सुविधाएं बढ़ाई जा रहीं हैं।
महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन व्यवस्था को अत्याधुनिक बनाया जा रहा है. अब यहां एंट्री हाईटेक हो रही है। महाकाल मंदिर में अब खास यानि सभी वीआईपी श्रद्धालुओं के लिए टोकन लेना अनिवार्य किया जा रहा है. इसके लिए मंदिर में दर्शन के लिए आनेवाले वीआईपी श्रद्धालुओं के लिए सेंसर बैरिकेडिंग के साथ ही टोकन मशीन लगाई जाएगी।
वीआईपी भक्तों के लिए मंदिर के गेट क्रमांक 4 तथा गेट क्रमांक 5 पर ये मशीन लगाई जाएंगी. इसके साथ ही गेट पर हेड सेंसर मशीन भी लगेगी. मंदिर में देश—दुनिया से वीआईपी श्रद्धालु आते हैं. इन श्रद्धालुओं को गेट पर मशीन में टोकन डालना होगा तभी सेंसर युक्त बैरिकेड्स खुल पाएगा। इन सभी को महाकाल मंदिर प्रबंध समिति द्वारा टोकन दिए जाएंगे।
वर्तमान में वीआईपी श्रद्धालुओं को गेट नंबर 4 और 5 से ही प्रवेश दिया जा रहा है पर टोकन व्यवस्था नहीं है. प्रोटोकॉल के अंतर्गत अभी 100 रुपए शुल्क लेकर वीआईपी को प्रवेश देते हैं. प्रबंध समिति के अनुसार बैरिकेडिंग मशीन लग जाने के बाद श्रद्धालु बिना टोकन के प्रवेश नहीं कर सकेंगे। इस व्यवस्था से आम श्रद्धालु के महाकाल दर्शन ज्यादा सुविधाजनक होंगे।
Published on:
18 Sept 2021 09:27 am
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
