
वाहन पर वीआइपी नंबर लेने में उज्जैनवासी दिखा रहे रुचि
उज्जैन. शौक, थोड़ा हट के, पसंदीदा, ज्योतिष के अनुसार वीआइपी वाहन नंबर का क्रेज युवाओं में सिर चढकऱ बोल रहा है। उज्जैनवासी भी वीआइपी नंबर में खासी रुचि ले रहे हैं। अब तक 1620 शहरवासी आरटीओ से ऊंची कीमतों पर वाहनों के वीआइपी नंबर खरीद चुके हैं। अगस्त 2022 से अपै्रल 2023 तक शहर के 99 शौकीन लोगों ने 15 लाख 3500 रुपए में वीआइपी नंबर खरीदे हैं। इनमें सबसे महंगा एमपी 13 सीए 0001 एक लाख रुपए में बिका है।
10 हजार से 1 लाख तक की बोली
शहर में वाहनों पर वीआइपी नंबर पसंद करने वालों ने 10 हजार से लेकर एक लाख तक की बोली लगाई है। इनमें सबसे सस्ता वीआइपी नंबर 15 हजार में बिका तो सबसे महंगा 0001 नंबर एक लाख में बिका। 0786, 0002 से लेकर 0008 आदि 50-50 हजार रुपए में बिके हैं। 1011 और 1100 जैसे नंबरों को 15-15 हजार रुपए में खरीदा गया। 0022 से 0099 तक के नंबर के लिए लोगों ने 25-25 हजार रुपए चुकाए हैं। सैकड़ों नंबर अब भी खाली पड़े हैं, जिसके लिए लोगों की बोली नहीं लगी है। इन नंबरों की बोली लगाने वालों में कार के साथ टू-व्हीलर चालक भी शामिल है।
प्रदेश में उज्जैन 5वें स्थान पर
इस साल वीआइपी नंबर लेने वालों की सूची में उज्जैन प्रदेश में 5वें स्थान पर है। इंदौर में 1669 लोगों ने 3 करोड़ 91 लाख 3 हजार में नंबर खरीदे। भोपाल में 516, ग्वालियर में 347, जबलपुर में 325, उज्जैन में 99 लोगों ने रुचि ली।
शहरों की स्थिति
रतलाम में 54 लोगों ने 9 लाख 11 हजार 500, नीमच में 33 लोगों ने 6 लाख 60 हजार, मंदसौर में 27 लोगों ने 4 लाख 9200, देवास में 21 लोगों ने 3 लाख 75 हजार, शाजापुर में 11 लोगों ने 3 लाख 12 हजार और आगर में 3 लोगों ने रुचि लेकर एक लाख 30 हजार में वीआइपी नंबर लिए।
ऑनलाइन नीलामी में कर सकते हैं आवेदन
वाहनों में वीआइपी नंबर के लिए नीलामी ऑनलाइन की जाती है। एमपी परिवहन विभाग की वेबसाइट पर आवेदन कर और बोली लगा सकते हैं।
वित्तीय वर्ष में अब तक 99 लोगों ने वीआइपी नंबर में रुचि दिखा 15 लाख 3500 रुपए में खरीदे हैं। हालांकि जब से योजना शुरू हुई तब से अब तक उज्जैन में 1620 वीआइपी नंबर बिक चुके हैं। धीरे-धीरे उज्जैनवासियों की रुचि बढ़ रही है।
- संतोष मालवीय, आरटीओ, उज्जैन
Published on:
03 Jun 2023 01:46 am
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
