उज्जैन. कंचनपुरा में एमआइसी सदस्य व वार्ड ४५ के पार्षद जितेन्द्र कुंवाल और पड़ोसी के बीच जमकर ल_ व तलवार चले। इसमें दोनों पक्षों से ६ लोग घायल हुए हैं। सोमवार रात ११ बजे उपजा यह विवाद करीब एक घंटे तक चलता रहा, दोनों परिवारों ने एक दूसरे पर पत्थर भी फेंके, जिसमें आसपास के लोग घायल होने से बच गए। सूचना पर पहुंची माधवनगर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला शांत कराया और घायलों को अस्पताल में भर्ती किया है।
पुलिस ने दोनों की शिकायत पर एक दूसरे के खिलाफ मारपीट की धारा में केस दर्ज किया, जबकि आसपास के लोगों का कहना है कि पार्षद और पड़ोसी के बीच तलवार, चाकू और अन्य धारदार हथियार चले थे।
माधवनगर टीआइ मनीष लोधा ने बताया कि वार्ड ४५ के पार्षद जितेन्द्र पिता शंकरलाल कुंवाल का उनके पड़ोस में रहने वाले मोतीलाल रायकवार के बीच विवाद हो गया था। जिसको लेकर सोमवार देर रात को दोनों पक्ष आमने सामने हो गए और दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट में पार्षद जितेन्द्र कुंवाल सहित उनका बेटा सतीश उर्फ टीटू व एक रिश्तेदार घायल हुआ है, जबकि दूसरे पक्ष की ओर से मोतीलाल और उसके बेटे दीपक व ललित घायल हुए हैंं। पुलिस ने फिलहाल दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे के खिलाफ ३२३, २९४, ५०६ में केस दर्ज किया है। जानकारी लगी है कि विवाद पार्षद पुत्र द्वारा गली नंबर ७ में घूमने को लेकर उपजा था। पार्षद पुत्र को रोजाना गली में घूमने से मोतीलाल के पुत्र ललित ने रोका था इसी बात को लेकर दोनों के बीच मारपीट हुई।
धारदार हथियार से हमले की पुष्टि तो बढ़ाएंगे धाराएं
टीआइ मनीष लोधा ने बताया कि फिलहाल आरोपियों के खिलाफ मारपीट की धारा में केस दर्ज किया है। अगर मेडिकल रिपोर्ट में धारदार हथियार से हमले की पुष्टि हुई तो प्राणघातक हमले सहित २५ आम्र्स एक्ट की धारा भी बढ़ाएंगे। वहीं यह भी जानकारी लगी है कि पार्षद पुत्र और पार्षद ही सबसे पहले तलवार लेकर पड़ोसी पर हमला करने पहुंचे थे। जिसके बाद दोनों के परिवार खूनी संघर्ष के लिए आमने सामने हो गए।