10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीच सड़क पर अस्पताल के कर्मचारी से दे-दनादन, महिला ने चप्पलों से पीटा, वीडियो वायरल

- महिला ने अस्पताल कर्मचारी को पीटा- महिला ने कर्मचारी को चप्पलों से पीटा- कर्मचारी पर लगा छेड़छाड़ का आरोप- सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

2 min read
Google source verification
News

बीच सड़क पर अस्पताल के कर्मचारी से दे-दनादन, महिला ने चप्पलों से पीटा, वीडियो वायरल

मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक महिला द्वारा अस्पताल के कर्मचारी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। इस घटना से जुड़ा मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सामने आए वीडियो में साफतौर पर नजर आया कि, महिला अस्पताल के कर्मचारी को बुरी तरह चप्पल से पीटते हुई दिखाई दे रही है। उसके साथ एक युवक भी अस्पताल के कर्मचारी के साथ जमकर मारपीट करता दिखाई दे रहा है। आरोप है कि, अस्पताल कर्मचारी द्वारा महिला के साथ छेड़छाड़ की गई थी।

आपको बता दें कि, वायरल हो रहा वीडियो उज्जैन के माधव नगर थाना इलाके का है। इलाके में स्थित दुर्गा प्लाजा के सामने एक नर्सिंग होम के बाहर महिला द्वारा एक युवक के साथ चप्पल से मारपीट करने का वीडियो सामने आया है। मार खाने वाले युवक का नाम एम चौधरी बताया जा रहा है, जो निजी अस्पताल का असिस्टेंट है। बताया जा रहा है कि, महिला पहले तो अस्पताल कर्मचारी से बात कर रही थी और देखते ही देखते उसने चप्पल उतारकर युवक को पीटना शुरु कर दिया।

यह भी पढ़ें- बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री को मिला गुरु का आशीर्वाद, जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा- रामकथा ही है राष्ट्र कथा


गार्ड बोला- पहले कर्मचारी से बात कर रही थी महिला, अचानक मारने लगी

अस्पताल के गार्ड की ड्यूटी पर कार्यरत शंकर लाल का कहना है कि, महिला द्वारा की गई मारपीट का वीडियो रविवार शाम का है। असिस्टेंट से महिला मिलने के लिए पहुंची थी। पहले महिला ने पत्थर फेंके उसके बाद इन दोनों के बीच काफी देर तक विवाद हुआ। विवाद के बाद महिला और उसके साथ आए एक अन्य युवक ने कर्मचारी के साथ मारपीट शुरु कर दी। महिला असिस्टेंट को चप्पल से मारती रही। वहीं, मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा युवक को बचाने का प्रयास किया गया। इसके बाद महिला ने मामले की शिकायत माधव नगर थाने में मामला दर्ज कर दी है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।