23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी का बड़ा प्लान, 5 हजार करोड़ में बनेगा वर्ल्ड क्लास शहर

World class city - मध्यप्रदेश में सरकार ने बड़ा प्लान बनाया है। वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन के बाद प्रदेश मेें अब वर्ल्ड क्लास शहर बनाया जा रहा है।

2 min read
Google source verification
World class Kumbh city to be built in Ujjain at a cost of 5 thousand crores

World class Kumbh city to be built in Ujjain at a cost of 5 thousand crores

World class city- मध्यप्रदेश में सरकार ने बड़ा प्लान बनाया है। वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन के बाद प्रदेश मेें अब वर्ल्ड क्लास शहर बनाया जा रहा है। राज्य सरकार 5 हजार करोड़ रुपए खर्च करके यह शहर बसाएगी। धर्मनगरी उज्जैन में स्थायी कुंभ सिटी के रूप में यह विश्वस्तरीय शहर बनाया जाएगा। यहां चिकनी सपाट सड़कें होंगी, लकदक बिल्डिंग बनेंगी और विशाल हॉस्पिटल, स्कूल, व खूबसूरत चौराहे भी बनेंगे। प्रदेश इसके लिए जिन किसानों की जमीन लेगी उन्हें दोगुना मुआवजा दिया जाएगा।

उज्जैन में 2028 में सिंहस्थ कुंभ आयोजित किया जाना है। इसके लिए स्थायी कुंभ सिटी बनाई जाएगी। उज्जैन विकास प्राधिकरण ने इसकी योजना तैयार की है। हालांकि किसान इसका विरोध कर रहे हैं। अब सिंहस्थ कुंभ मेला अधिकारी आशीष सिंह ने इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस की है।

मेला अधिकारी आशीष सिंह ने बताया कि कुंभ सिटी का विकास 2378 हेक्टेयर जमीन पर 5 हजार करोड़ रुपए की लागत से किया जाने की योजना है। यहां चौड़ी सड़कें होंगी, हॉस्पिटल, स्कूल, बनेंगे और खूबसूरत चौराहे विकसित किए जाएंगे। इसे विश्वस्तरीय शहर के रूप में बनाया जाएगा।

यह भी पढ़े :एमपी में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, कई बड़े अधिकारियों को हटाया, 35 अफसर हुए इधर से उधर

यह भी पढ़े : आतंकियों से बाल-बाल बचे छिंदवाड़ा के कांग्रेस नेता, गोलियों की आवाज सुनकर भागे लेकिन बनाते रहे रील

आशीष सिंह ने बताया कि सिंहस्थ की जमीन पर नया धार्मिक शहर बनेगा। कुंभ नगरी बनाने की प्रदेश की यह पहली ऐसी योजना होगी, जिसमें इतने बड़े स्तर पर कार्ययोजना बनाकर नया शहर विकसित किया जाएगा।

किसानों को दोगुना मुआवजा दिया जाएगा


मेला अधिकारी आशीष सिंह ने इसे किसानों के लिए भी बेहद लाभकारी बताया। उन्होंने कहा कि किसानों को दोगुना मुआवजा दिया जाएगा और अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी। सभी किसानों को 18 मीटर चौड़ी रोड पर जमीन दी जाएगी।

भूमि अधिग्रहण का विकल्प

जो किसान लैंड पुलिंग के लिए तैयार नहीं हैं, उन्हें भूमि अधिग्रहण का विकल्प दिया जाएगा। ऐसे किसान कलेक्टर गाइडलाइन के अनुसार दोगुना मुआवजा प्राप्त कर अपनी भूमि दे सकते हैं। योजना से जमीन की कीमत बढ़ेगी और किसान प्रति स्क्वायर फीट के हिसाब से जमीन बेच सकेंगे।