
महाकाल मंदिर का ऐसा आकर्षण नहीं देखा होगा आपने, 40 क्विंटल फूलों से सजा पूरा दरबार, VIDEO
विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर का पूरा परिसर बुधवार को भक्तों के लिए खास आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। वजह है कि, आज पूरे मंदिर परिसर में फूलों से की गई खास साज सज्जा। बता दें कि, आज महाकाल के दरबार को 40 क्विंटल फूलों से सजाया गया है। पूलों से सजने के बाद नंदी हॉल, गर्भगृह के साथ साथ सभागृह ही नहीं बल्कि पूरा मंदिर परिसर ही एक अलग रूप में नजर आ रहा है।
श्री महाकालेश्वर मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने आकर्षक साज सज्जा के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि, श्री बालाजी सेवार्थ श्री विनोद जी अग्रवाल, इंदौर द्वारा बाबा महाकाल मन्दिर मे पुष्प सज्जा की गई। श्री अग्रवाल द्वारा मंदिर गर्भगृह, सभामंडप व सम्पूर्ण मंदिर परिसर को फूलों से सजाया गया।
महाकाल मंदिर को फूलों से सजाया गया
बताया जाता है कि आज सुबह से ही पूरे मंदिर परिसर को सजाने का यह कार्य शुरू हुआ था, जिसके दौरान लगभग 40 क्विंटल फूलों से बाबा महाकाल का यह दरबार सजाया गया है। वैसे तो बाबा महाकाल का दरबार यहां आने वाले श्रद्धालुओं को वैसे ही आत्म शांति प्रदान करता है, लेकिन आज यहां की आकर्षक साज सज्जा श्रद्धालुओं के बीच विशेष आकर्षण का केंद्र बन गई है।
Published on:
20 Sept 2023 06:05 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
