29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस डाकघर में आपके रुपए तो नहीं है जमा, पोस्ट मास्टर ने खुद पर कर दिए खर्च

सालभर तक चली जांच के बाद 10 लाख 12 हजार रुपए की गड़बड़ी का खुलासा

2 min read
Google source verification
moneylenders

moneylenders

उज्जैन. आम लोगों द्वारा डाक विभाग में जमा करवाए जाने वाले रुपए को विभाग के ही एक कर्मचारी ने अपने उपयोग में लेकर खर्च कर दिए। डेढ़ वर्ष से चल रही धांधली का खुलासा होने पर जांच की तो करीब 10 लाख 12 हजार रुपए की गड़बड़ी सामने आई। मामले में अब डाक विभाग की शिकायत पर पोस्ट मास्टर के खिलाफ अमानत में खयानत का प्रकरण दर्ज हुआ है।
डाक विभाग में यह धांधली ताजपुर पोस्ट ऑफिस में हुई है। यहां पर पोस्ट मास्टर के रूप में रमेशचंद्र पिता राजाराम लौहाना निवासी अणु परिसर नीलगंगा पदस्थ थे। पोस्ट ऑफिस में क्षेत्र के विभिन्न लोगों द्वारा खाते खुलवाए गए थे। इनके द्वारा खातों में रुपए जमा करवाए जाते थे। यह राशि पोस्ट मास्टर ने विभाग के खाते में जमा नहीं करते हुए अपने पास रख लेता था। पुलिस के मुताबिक यह गड़बड़ी 19 जनवरी 2017 से 31 अक्टूबर 2018 तक चलती रही। दरअसल पोस्ट मास्टर लौहाना ने लोगों द्वारा जमा करवाए गए रुपए की पासबुक में इंट्री तो कि, लेकिन विभाग में चढ़ाया नहीं। करीब डेढ़ वर्ष पूर्व विभाग को गड़बड़ी की जानकारी मिली तो जांच बैठा दी गई। इस पर पोस्ट ऑफिस में डेढ़ वर्ष के दौरान जमा हुए राशि का मिलान करवाया गया। इसमें लोगों की पासबुक, वाउचरों की जांच सहित अन्य दस्तावेज देखे गए। इसमें पाया गया कि पोस्ट मास्टर लौहाना द्वारा डेढ़ वर्ष के भीतर 10 लाख 12 हजार रुपए विभन्न लोगों द्वारा जमा करवाए गए थे, जिन्हें विभाग में जमा ही नहीं करवाया गया। पोस्ट मास्टर द्वारा यह रुपए अपने निजी उपयोग में खर्च कर दिए गए। जांच पूरी होने के बाद विभाग के प्रेमराज पिता दुर्गालाल मीणा की शिकायत पर चिमनगंजमंडी पुलिस ने धारा 409 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
टुकड़ों-टुकड़ों में जेब में रखता रहा रुपए
पुलिस के मुताबिक ताजपुर पोस्ट ऑफिस के पोस्ट मास्टर रमेशचंद्र ने यह धांधली टुकड़ों में की। यानी वह मौका पाकर लोगों द्वारा जमा करवाए गए रुपए को खाते में जमा नहीं करवाते हुए अपने पास रख लेता था। चूंकि खुद ही हिसाब बनाता था लिहाजा किसी को इसकी जानकारी नहीं होती थी। यही कारण रहा कि वह डेढ़ वर्ष से अधिक समय तक रुपए लेकर अपने निजी उपयोग में खर्च करता रहा।
लूट की रिपोर्ट से सामने आई धांधली
ताजपुर में पोस्ट ऑफिस में हुई धांधली की गड़बड़ी खुद पोस्ट मास्टर रमेशचंद्र लौहाना द्वारा एक लूट की रिपोर्ट दर्ज करवाने से सामने आई। पोस्ट विभाग के सूत्र बता रहे हैं कि करीब ड़ेढ वर्ष पहले पोस्ट मास्टर लौहाना ने चिमनगंजमंडी पुलिस में रिपोर्ट की थी कि वे बाइक से उज्जैन आ रहे थे। रास्ते में अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और बैग छीनकर भाग गए। इसमें विभाग के 2.50 लाख रुपए थे, जो उज्जैन कार्यालय में जमा करवाने ले जा रहा था। इस पर पुलिस ने जांच करते हुए विभाग को सूचना दी। विभाग ने भी अपने स्तर से जांच की तो पोस्ट मास्टर द्वारा की गई धांधली की परते खुलती गई।