1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्वॉयलर ट्यूब में लीकेज होने से बंद हुई संजय गांधी थर्मल पावर प्लांट की 210 मेगावाट की यूनिट नंबर 4

करोड़ों रुपए का हो रहा नुकसान

less than 1 minute read
Google source verification
210 MW Unit No. 4 of Sanjay Gandhi Thermal Power Plant closed due to leakage in boiler tube

210 MW Unit No. 4 of Sanjay Gandhi Thermal Power Plant closed due to leakage in boiler tube

उमरिया जिले के मंगठार में संजय गांधी ताप विद्युत ग्रह स्थापित है जो कि कई गांवों को बिजली देता है। साथ ही मध्य प्रदेश के राजस्व में भी इसका एक अहम हिस्सा भी दिखाया जाता है लेकिन कुछ अधिकारी कर्मचारियों के लापरवाही के चलते अक्सर इसकी यूनिट बंद होती रहती है। आए दिन संजय गांधी थर्मल पावर प्लांट की यूनिट में खराबी आने के कारण यह बंद रहती है। संजय गांधी थर्मल पावर प्लांट की 210 मेगावाट की चार नंबर यूनिट अचानक बंद हो गई जिसमें ब्वॉयलर ट्यूब में लीकेज होना कारण बताया गया। जिसकी वजह से बिजली का उत्पादन ठप हो गया है। इस संबंध में मुख्य अभियंता व्हीके कैलासिया ने बताया कि बॉयलर ट्यूब लीकेज हो जाने के कारण यूनिट बंद हुई है। उन्होंने बताया कि 100 दिन से ज्यादा यूनिट चल गई थी इसीलिए इसे चालू होने में तीन से चार दिन का समय लगेगा। यह कोई नई बात नहीं है इस प्रकार की समस्या यहां अक्सर आती है और शासन का करोड़ों रुपए का नुकसान हो जाता है लेकिन अभी तक उसकी नुकसान की भरपाई नहीं तय की जाती है। अक्सर यहां कुछ न कुछ गड़बड़ी होती रहती है, जिसके कारण आए दिन यूनिट बंद हो जाती हैं। ऐसे में कंपनी को लाखों को रुपए का नुकसान होता है। इसके साथ ही यूनिट में खराबी आने के बिजली उत्पादन कम होने के चलते लोगों को पर्याप्त मात्रा में बिजली नहीं मिल पाती है।