30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने आधार कार्ड, समग्र आईडी तथा ई-केवायसी अनिवार्य

जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की बैठक में दिए सुझाव शिविर लगाकर आधार कार्ड बनाने के लिए कलेक्टर ने दिए निर्देश

2 min read
Google source verification
Aadhaar card, Samagra ID and e-KYC are mandatory to avail benefits of government schemes

Aadhaar card, Samagra ID and e-KYC are mandatory to avail benefits of government schemes

कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने कहा कि शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड, समग्र कार्ड तथा ई-केवायसी शासन ने अनिवार्य कर दिया है। कलेक्टर ने जिले में शत-प्रतिशत व्यक्तियों के आधार कार्ड बनाए जाने है इसके लिए विभिन्न विभागों, पोस्ट आफिस, बैंक, आधार कार्ड सेंटर, कियोस्क, लोक सेवा केन्द्र सहित महिला बाल विकास विभाग, जन जातीय कार्य विभाग, शिक्षा विभाग की मशीनों को शिविरो में भेजकर आधार कार्ड बनाने का कार्य अभियान के रूप में शुरू करने कहा है।

आधार में परिवर्तन पर लगेगा शुल्क

दिल्ली से आए डीडीजी, यूआईडीएआई आरओ के प्रतिनिधि निकेत दीवान ने बताया कि शासन द्वारा आधार कार्ड बनाने के लिए मशीनों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने तथा वर्किग समय में छूट दी गई है। नये आधार कार्ड बनाने के लिए कोई शुल्क नहीं लगता है। आधार में परिवर्तन कराने शुल्क देय होता है। उन्होंने कहा कि आधार मशीन के संचालन के लिए आपरेटरों को एक परीक्षा पास करनी होती है जिसको प्रशिक्षित करके आसानी से लाइसेंस प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने सुझाव दिया कि अस्पतालों में आधार मशीन रखी जाए जिससे नवजात शिशु के आधार कार्ड बनाए जा सके। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के आधार कार्ड बनाने के लिए कार्यपालिक दण्डाधिकारियों का सत्यापन अनिवार्य कर दिया गया है। जिले के सभी कार्यपालिक दण्डाधिकारी समय पर मैदानी सत्यापन करके वेरीफिकेशन करें जिससे आधार कार्ड बनाया जा सके। इस अवसर पर उनके द्वारा आधार कार्ड बनाने वाले आपरेटरों को प्रशिक्षण देकर उनकी समस्याओं का समाधान भी किया गया। सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी ने कहा कि भारत सरकार द्वारा बैगा हितग्राहियों को लाभ देने प्रधानमंत्री जन मन योजना का संचालन किया जा रहा है। इसी तरह मनरेगा योजना के श्रमिकों का भुगतान करने उनके खाते आधार से लिंक करने है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ प्राप्त करने के लिए किसानों के खाते आधार से लिंक करने है। सभी हितग्राहियों के बैंक खाते तभी लिंक हो सकते है जब उनके आधार कार्ड बन जाएंगे। कार्यशाला में जिले के समस्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार, आपरेटर, बैकर्स, पोस्ट आफिस के अधिकारी, सीएससी प्रबंधक राज कुमार सिंह उपस्थित रहे। बैठक में पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, एसडीएम टी आर नाग, दिल्ली से आए डीडीजी, यूआईडीएआई आरओ के प्रतिनिधि निकेत दीवान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा जिला प्रबंधक ई गर्वनेंस विकास पाण्डेय उपस्थित रहे।