
मेहंदी से मौत की वजह लिखकर मौत को गले लगाने का मामला उमरिया जिले में सामने आया है। जहां एक महिला ने पहले हाथों पर मेहंदी रचाई और फिर उसी मेहंदी से कागज और पेड़ के पत्तों पर अपनी मौत की वजह लिखकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने मृत महिला की ननद को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसका पति अभी भी फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
एक ही घर में हुई थी दो बहनों की शादी
मेहंदी लगाने के बाद उसी मेहंदी से सुसाइड नोट लिखकर महिला के खुदकुशी करने का ये मामला उमरिया जिले के चांदिया थाना इलाके का है। बताया जा रहा है कि मृतका और उसकी बहन की शादी एक ही परिवार में हुई थी। लेकिन उसकी ननद नीलम बैगा जो कि जनपद पंचायत सदस्य भी है उसे शुरुआत से ही परेशान करती थी। ननद नीलम और उसका पति अक्सर महिला को टोना-टोटका करने के ताने दिया करते थे और दूसरी तरह से भी परेशान करते थे।
मेहंदी से लिखा सुसाइड नोट
ननद नीलम के रोज-रोज के तानों से महिला इस कदर परेशान हो चुकी थी कि उसने अपनी जान दे दी। मरने से पहले महिला ने हाथों पर मेहंदी रचाई, पूर श्रृंगार किया और फिर मेहंदी से ही कागज व पेड़ के पत्तों पर सुसाइड नोट लिखा। जिसमें उसने ननद के द्वारा टोने टोटके के आरोप लगाने से परेशान होने की बात लिखी और फिर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर ननद नीलम बैगा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं उसका पति अभी फरार है । बता दें कि आरोपी नीलम बैगा जनपद पंचायत करकेली की वार्ड नंबर की जनपद सदस्य भी है।
देखें वीडियो- रोड पर चलती कार में लगी आग
Published on:
08 Oct 2023 04:51 pm
बड़ी खबरें
View Allउमरिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
