22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौत से पहले रचाई मेहंदी फिर उसी मेहंदी से लिखा सुसाइड नोट, पढ़ें पूरी खबर

महिला ने मेहंदी से लिखे सुसाइड नोट में लिखी ससुरालवालों द्वारा टोने-टोटके आरोप में परेशान किए जाने की बात।

2 min read
Google source verification
umaria.jpg

मेहंदी से मौत की वजह लिखकर मौत को गले लगाने का मामला उमरिया जिले में सामने आया है। जहां एक महिला ने पहले हाथों पर मेहंदी रचाई और फिर उसी मेहंदी से कागज और पेड़ के पत्तों पर अपनी मौत की वजह लिखकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने मृत महिला की ननद को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसका पति अभी भी फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

एक ही घर में हुई थी दो बहनों की शादी
मेहंदी लगाने के बाद उसी मेहंदी से सुसाइड नोट लिखकर महिला के खुदकुशी करने का ये मामला उमरिया जिले के चांदिया थाना इलाके का है। बताया जा रहा है कि मृतका और उसकी बहन की शादी एक ही परिवार में हुई थी। लेकिन उसकी ननद नीलम बैगा जो कि जनपद पंचायत सदस्य भी है उसे शुरुआत से ही परेशान करती थी। ननद नीलम और उसका पति अक्सर महिला को टोना-टोटका करने के ताने दिया करते थे और दूसरी तरह से भी परेशान करते थे।

यह भी पढ़ें- Ravi Sir Dirty Act : लड़कियों को बाथरूम में बंद कर टीचर करता था अश्लील हरकत

मेहंदी से लिखा सुसाइड नोट
ननद नीलम के रोज-रोज के तानों से महिला इस कदर परेशान हो चुकी थी कि उसने अपनी जान दे दी। मरने से पहले महिला ने हाथों पर मेहंदी रचाई, पूर श्रृंगार किया और फिर मेहंदी से ही कागज व पेड़ के पत्तों पर सुसाइड नोट लिखा। जिसमें उसने ननद के द्वारा टोने टोटके के आरोप लगाने से परेशान होने की बात लिखी और फिर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर ननद नीलम बैगा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं उसका पति अभी फरार है । बता दें कि आरोपी नीलम बैगा जनपद पंचायत करकेली की वार्ड नंबर की जनपद सदस्य भी है।

देखें वीडियो- रोड पर चलती कार में लगी आग