उमरिया

मुख्यमंत्री की लाड़ली बहनों के खाते में 250 रुपए की राशि की गई अंतरित

गांव-गांव में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा और सुना गया

less than 1 minute read
Aug 28, 2023
An amount of Rs 250 was transferred to the account of the beloved sisters of the Chief Minister

उमरिया. लाड़ली बहना रक्षाबंधन उत्सव की जिले भर में धूम रही। जिले की सभी ग्राम पंचायतों तथा नगरीय निकायों के वार्ड स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें लाड़ली बहनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कई जगह महिलाएं नृत्य करके तो कई जगह गीतों के माध्यमों से खुशियों का इजहार किया। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश भर की लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन को खुशी से मनाने के लिए 250 रुपए का उपहार दिया है। जिले की एक लाख 9 हजार बहनों के खाते में भी 250 रुपए की राशि अंतरित की गई। भोपाले में हुए मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण ग्राम पंचायत स्तर से लेकर नगरीय निकायों के विभिन्न वार्डो में देखा एवं सुना गया। जनपद पंचायत करकेली की ग्राम पंचायत पंचायत पठारी में आयोजित लाड़ली बहना रक्षाबंधन उत्सव के अवसर पर बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं के सम्मान एवं सुरक्षा के लिए संकल्पित है। उन्होंने बहनों को रक्षाबंधन की अग्रिम बधाईयां दी। कार्यक्रम में सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी उपस्थित रहीं। यहां भी आयोजित हुए कार्यक्रम मानपुर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत रायपुर में कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बहनों ने कलेक्टर ने राखी बांधी। इस अवसर पर लाड़ली बहनों ने मंगल गीत गाए। कार्यक्रम में एसडीएम मानपुर कमलेश पुरी, सीईओ जनपद पंचायत राजेंद्र शुक्ला, जिला समन्वयक एन आर एल एम प्रमोद शुक्ला, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनमोहन सिंह कुशराम, सीडीपीओ , जनपद सदस्य, ग्राम पंचायतों के सरपंच तथा बड़ी संख्या में लाड़ली बहनें, गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। ग्राम सेमरिया की शिव शक्ति स्व सहायता समूह की बहन मनीषा चौधरी ने स्व निर्मित राखी कलेक्टर की कलाई में बांधी। इसी तरह पाली जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत बकेली में लाड़ली बहना योजना के तहत जनपद स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Published on:
28 Aug 2023 04:22 pm
Also Read
View All

अगली खबर