
Bandhavgarh National Park was filled with 248 different species of birds
बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य में प्रथम बर्ड सर्वे बांधवगढ़ वन विभाग के सहयोग से इंदौर की संस्था वन्यजीव एवं प्रकृति संरक्षण द्वारा किया गया है। पार्क में 248 पक्षियों की अलग-अलग प्रजाति देखी गई है, कुछ प्रजाति पहली बार देखी गई है, जैसे लाल गर्दन वाला ग्रीबे। इसके अलावा सफेद टोपी बंटिंग, लंबी पूंछ वाला मिनीवेट, ब्लू बीयर्ड बी-ईटर, ग्रे बुशचैट, हार्ट स्पॉटेड कठफोड़वा, बैंडेड बे कोयल, ब्लैक विंग कोयल श्राइक, उल्लू और गिद्ध की भी विभिन्न प्रजाति दिखाई दी। अभी डाटा का आंकलन किया जा रहा है। उम्मीद है की इस संख्या में और इजाफा हो सकता है।
संस्था के अध्यक्ष सुरेंद्र बागड़ा ने बताया कि इस सर्वे के लिए काफी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए, अनुभव को आधार बनाते हुए देश के 13 राज्यों से 85 पक्षी विशेषज्ञों को चुना गया। सर्वे का मुख्य उद्देश्य प्रवासी और स्थानीय पक्षियों की गणना करना है। इस तरह के सर्वे से पक्षियों के प्राकृतिक आवास, व्यवहार में कोई बदलाव आदि के बारे में जानकारी एकत्र की जाती है। सर्वे में सभी टीम को पार्क के सभी क्षेत्रों में भेजा गया। क्षेत्र के सभी परिवेश में पक्षी देखे गए, हर टीम के साथ बीट गार्ड और चौकीदार भी साथ मे थे। बांधवगढ़ रिज़र्व के क्षेत्र संचालक प्रकाश वर्मा ने बताया कि सर्वे में दो से तीन सदस्यीय टीम को पार्क के अलग अलग स्थान पर भेजा गया।
उन्होंने बताया कि इस तरह के सर्वे से विभाग को डाटा इक_ा करने में मदद मिलती है तथा निष्कर्ष के अनुसार कार्य को लागू किया जा सकता है। सभी टीम को 2 दिन सुबह और शाम को अपनी बीट में पक्षियों की गणना और सम्पूर्ण डाटा को अंकित करना था। कार्यक्रम के समापन अवसर पर एसीएस फारेस्ट जेएन कंसोटिया, सीसीएफ शहडोल, डिप्टी डायरेक्टर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व, एसडीओ, आरओ उपस्थित रहे।
Published on:
08 Jan 2024 04:03 pm
बड़ी खबरें
View Allउमरिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
