
Bapu gave the values of truth and non-violence to the society, then Lal Bahadur Shastri is a symbol of self-respect
उमरिया. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने सिर्फ आजादी ही नहीं दिलाई। उन्होंने समाज को सत्य और अहिंसा के संस्कार भी दिये। इसी तरह पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लालबहादुर शास्त्री भारत के स्वाभिमान के प्रतीक हैं। उन्होंने सीख दी कि व्यक्ति का आचार, व्यवहार परिस्थितियों के अनुसार होना चाहिये। ये दोनों महापुरूष किसी देश के नहीं बल्कि समूची मानवता के आदर्श हैं, इसलिये कोई भी सभ्यता चाह कर भी उन्हें दरकिनार नहीं कर सकती। उक्ताशय के उद्गार जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अजय सिंह ने सोमवार को स्थानीय गांधी चौक मे आयोजित महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। इससे पूर्व कांग्रेसजनों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम मे पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा, त्रिभुवन प्रताप सिंह, अमृतलाल यादव, रघुनाथ सोनी, विजय कोल, ठाकुरदास सचदेव, प्रवक्ता अशोक गौंटिया, ब्लाक अध्यक्ष शिशुपाल यादव, युवा कांग्रेस अध्यक्ष विजेन्द्र सिंह, मिथलेश राय, उदयप्रताप सिंह, संदीप सिंह, पार्षद संजय पाण्डेय, नासिर अंसारी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
स्वच्छता पखवाड़े के तहत चलाया गया अभियान
स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता ही सेवा है के तहत प्रकाश नगर कालोनी में स्वच्छता अभियान चलाया गया। ग्राम पंचायतों सहित विभिन्न संस्थानों द्वारा साफ-सफाई की गई। कालोनी अंतर्गत संचालित विद्या भारती सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के व्यवस्थापक राम बहादुर सिंह, प्राचार्य राकेश तिवारी, समाजसेवक राम सिंह बघेल, पूर्व व्यवस्थापक अजय कोष्ठी के नेतृत्व में विद्यालय के आचार्यों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने स्कूल एवं मोहल्ले के आसपास अभियान चलाकर साफ-सफाई की। लोगों को स्वच्छता अपनाने के लिए जागरूक किया। ग्राम पंचायत मलियागुड़ा में साफ सफाई की गई। उसके पश्चात ग्राम के वृद्ध जनों को श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। ग्राम पंचायत मुदरिया अंतर्गत ग्राम कुमुर्दू में पंचायत के पंच, उपसरपंच, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व ग्रामवासियों एक जुट होकर सार्वजनिक स्थान आंगनबाड़ी के पास, प्राथमिक स्कूल के पास, गांव के गलियारों में साफ सफाई करते हुए लोगों को स्वच्छता के बारे में समझाया।
वैश्य चेतना कार्यक्रम
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जन्म जयंती पर वैश्य महासम्मेलन उमरिया ने गांधी चौक स्थित महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। वैश्य महा सम्मेलन के जिला अध्यक्ष कीर्ति कुमार सोनी ने बताया कि प्रदेश का सबसे बड़ा सामाजिक संगठन वैश्य महासम्मेलन है जिसमें 332 जातीय घटक सम्मिलित हैं। कार्यक्रम के संयोजक प्रवीण गुप्ता प्रभु ने कहा कि आज इस वैश्य चेतना कार्यक्रम में मुख्य रूप से अग्रवाल, सोनी, ताम्रकार, अवधिया, गुप्ता, केसरवानी, मारवाड़ी, खंडेलवाल, जैन, जायसवाल, राय आदि वैश्य जन उपस्थित रहे। वैश्य चेतना कार्यक्रम के प्रभारी सचिन गुप्ता एवं सन्नी गुप्ता ने जानकारी प्रदान कि यह वैश्य चेतना कार्यक्रम मप्र के संपूर्ण जिलों में आयोजित किया गया है।
मलियागुड़ा में विशेष ग्राम सभा का आयोजन
पाली जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत मलियागुड़ा में गांधी जयंती के अवसर पर विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम वासियों ने विभिन्न मांगों के संबंध में आवेदन दिया। सबसे पहले सामुदायिक भवन की साफ सफाई की गई। इसके बाद सरपंच लक्ष्मी बाई सिंह एवं ग्राम सभा के अध्यक्ष मंगल, पूर्व सरपंच लोकनाथ सिंह ने ग्रामीणों को पेसा एक्ट सहित विशेष ग्राम सभा के संबंध में जानकारी प्रदान की एवं सभी से ग्राम में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने की अपील की। पंच राम सिंह बघेल ने पंचायत की दुकानों को वर्षों से अवैध कब्जा जमाए दुकानदारों से वापस लिए जाने एवं किराया वसूली का प्रस्ताव रखा। सचिव ने समिति का गठन किया एवं अन्य कार्यों के संबंध में प्रस्ताव रखे। इस अवसर पर ग्रामवासियों ने अपने ग्राम में स्वच्छता रखने के लिए शपथ ली।
Published on:
03 Oct 2023 03:53 pm
बड़ी खबरें
View Allउमरिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
